बेटी की पढ़ाई के लिए मां बेचना चाहती है किडनी

जमशेदपुर: जुगसलाई निवासी सुनीता देवी ने उपायुक्त से बेटी को पढ़ाने के लिए किडनी बेचने की अनुमति मांगी है. सुनीता देवी ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय परिसर में जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह से भी भेंट की. राजकुमार सिंह ने मदद का भरोसा दिया. जुगसलाई नया बाजार रोड संजय कुमार शैंडिक की पत्नी सुनीता देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2016 2:06 AM
जमशेदपुर: जुगसलाई निवासी सुनीता देवी ने उपायुक्त से बेटी को पढ़ाने के लिए किडनी बेचने की अनुमति मांगी है. सुनीता देवी ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय परिसर में जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह से भी भेंट की. राजकुमार सिंह ने मदद का भरोसा दिया. जुगसलाई नया बाजार रोड संजय कुमार शैंडिक की पत्नी सुनीता देवी ने उपायुक्त को सौंपे पत्र में कहा है कि उनकी पुत्री शैली कुमारी जीआइटीए भुवनेश्वर में बी टेक कंप्यूटर साइंस के तृतीय वर्ष में पढ़ाई कर रही है.
उसका दो साल का फीस 2 लाख 77 हजार रुपये बकाया है. वर्ष 2014 से उसने मंत्री, सांसद, विधायक, प्रशासन के पास मदद के लिए दौड़ रही है अौर दौड़ते-दौड़ते थक चुकी है. सुनीता देवी के अनुसार बेटी के प्रथम वर्ष की फीस आइवीएफ के अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल के सहयोग से मिला जिसे वह जमा कर चुकी है. महिला का पति कुली का काम करते हैं बेटी ने मैट्रिक में 89.6 प्रतिशत, बारहवीं में 93.25 प्रतिशत, बी टेक प्रथम वर्ष में 8.68- 8.64 सीजीपीए में उत्तीर्ण हुई है. बेटी की पढ़ाई फीस में फंस रही है.
बेटी बचाअो-बेटी पढ़ाअो योजना सिर्फ विज्ञापन बन कर रह गयी है. मेरी बेटी पढ़ाई में अच्छी है, लेकिन आर्थिक संकट के कारण दो साल से फीस बकाया है. मुख्यमंत्री, विधायक सबसे गुहार लगा चुकी हूं, मदद नहीं मिली. अगर किडनी बेचने की मजबूरी है. सुनीता देवी

Next Article

Exit mobile version