जानकारी के मुताबिक 15 दिसंबर को सुबह आठ बजे मो शमीम घर से पारडीह स्थित आटा मिल में काम करने निकला था. देर रात तक वह नहीं लौटा. शुक्रवार को सुबह उसका शव गोविंद विद्यालय के पास मिला. उसके शरीर पर तेज हथियार से कई जगहों पर हमला किया गया था.
Advertisement
तेज हथियार से मजदूर की हत्या
जमशेदपुर: कपाली थाना क्षेत्र के तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय के पास आटा मिल मजदूर मो शमीम (30) की तेज हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी गयी. मो शमीम आजादनगर नूर कॉलोनी का रहने वाला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में मृतक की पत्नी तमन्ना […]
जमशेदपुर: कपाली थाना क्षेत्र के तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय के पास आटा मिल मजदूर मो शमीम (30) की तेज हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी गयी. मो शमीम आजादनगर नूर कॉलोनी का रहने वाला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में मृतक की पत्नी तमन्ना खातून के बयान पर कपाली ओपी में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है.
घटना की सूचना पाकर मृतक का भाई व पत्नी सभी तामोलिया पहुंचे थे. पुलिस को शमीम की पत्नी ने बताया कि उसके पति से किसी की दुश्मनी नहीं थी. इधर, पुलिस को जांच के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों का पता चला है, जिसकी तलाश कर रही है. जिस जगह पर घटना हुई वहां स्थित गोविंद विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को भी पुलिस खंगालेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement