कनकनी के साथ बढ़ी ठंड, पारा 9.90
जमशेदपुर. पछुआ हवा ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है. इससे कनकनी के साथ ठंड भी बढ़ने लगी है. वहीं इससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान भी प्रभावित होने लगा है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस कम 9.9 डिग्री पर पहुंच गया, पिछले 24 घंटे के अधिकतम तापमान को देखें, तो […]
जमशेदपुर. पछुआ हवा ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है. इससे कनकनी के साथ ठंड भी बढ़ने लगी है. वहीं इससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान भी प्रभावित होने लगा है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस कम 9.9 डिग्री पर पहुंच गया, पिछले 24 घंटे के अधिकतम तापमान को देखें, तो इसमें भी करीब 3.0 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी.
वहीं, अधिकतम यानी दिन का तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक आसमान साफ रहने के साथ ही तापमान में गिरावट आने का पूर्वानुमान है. रात व सुबह में कुहासा छाये रहने की भी संभावना जतायी गयी है.
विभाग के अनुसार फिलहाल दो दिन बाद मौसम साफ रहने का अनुमान है. अत: अगले एक सप्ताह के दौरान पारा 8.0 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा सकता है. हालांकि शनिवार को अधिकतम तापमान 27.0 व न्यूनतम 10.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.