आयकर विभाग की कार्रवाई: बिल्डर व बैंकर हरेराम के नौ ठिकानों पर छापे, दाे कराेड़ रुपये नकद बरामद

जमशेदपुर : आयकर अधिकारियाें की टीम ने शुक्रवार को सुबह दस बजे शहर के बिल्डर व व्यवसायी हरेराम सिंह के नाै ठिकानाें पर धावा बोला. मानगाे, आदित्यपुर, भुइयांडीह, साकची, गाेलमुरी आैर गाेविंदपुर में एक साथ छापेमारी की गयी. आयकर अन्वेषण विभाग के उप निदेशक विजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने हरेराम सिंह आैर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2016 2:09 AM
जमशेदपुर : आयकर अधिकारियाें की टीम ने शुक्रवार को सुबह दस बजे शहर के बिल्डर व व्यवसायी हरेराम सिंह के नाै ठिकानाें पर धावा बोला. मानगाे, आदित्यपुर, भुइयांडीह, साकची, गाेलमुरी आैर गाेविंदपुर में एक साथ छापेमारी की गयी. आयकर अन्वेषण विभाग के उप निदेशक विजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने हरेराम सिंह आैर उनके खाताें की देखरेख करनेवाले कर्मचारियाें से पूछताछ की. इस दाैरान काफी कागजात जब्त किये गये. छापामारी के दाैरान हरेराम सिंह के ठिकानों से दाे कराेड़ से अधिक नकद, पांच बैंक लॉकर, 10 से अधिक बैंक एकाउंट मिले हैं. काे अॉपरेटिव बैंक की दाेनाें शाखाआें आैर कार्यालयाें के कंप्यूटराें काे खंगाला जा रहा था.
विभागीय अधिकारियाें ने कहा कि हार्डडिस्क जब्त की जायेगी. जरूरत पड़ने पर कंप्यूटर सेट, लैपटॉप भी जब्त किये जायेंगे. आयकर अधिकारियाें ने बताया कि शनिवार तक छापामारी जारी रहेगी. विभाग काे जानकारी मिली थी कि नाेटबंदी के बाद हरेराम सिंह द्वारा संचालित अरबन बैंक में 500-1000 के पुराने नाेट बड़ी संख्या में जमा किये गये हैं.

पुख्ता सूचना के बाद आयकर विभाग के वरीय अधिकारियाें के निर्देश के बाद छापामारी की गयी. विभाग की रडार पर हरेराम सिंह का काराेबार पिछले कई माह से था. विभाग ने उनके काराेबार का हिसाब-किताब देखने के बाद आयकर रिटर्न काे देखा, ताे वह उम्मीद से काफी कम था. इसके बाद विभाग की जानकारियां आैर भी पुख्ता हाे गयी हैं कि बड़े पैमाने पर कच्चे में काराेबार किया जा रहा है.

हरेराम सिंह द्वारा संचालित मानगाे आैर साकची का अरबन बैंक, चंद्रा टिंबर, साेलंकी परिवार, चंद्रा परिवार, चंद्रा एजुकेशनल फाउंडेशन के तहत संचालित विग स्कूल गाेविंदपुर, डीएवी स्कूल स्लैग राेड आैर आदित्यपुर सेंट्रल स्कूल, चंद्रा कंस्ट्रक्शन, गाेलमुरी आकाशदीप प्लाजा व भुइयांडीह में तीन स्थानाें पर में छापामारी की गयी. इस दाैरान आयकर अधिकारियाें काे भारी निवेश के दस्तावेज की जानकारी मिली है. विभाग काे नकद, साेना, डिपॉजिट के साथ-साथ शेयर में निवेश की जानकारियां भी हासिल हुई हैं. आयकर अधिकारियाें ने बताया कि साकची आैर मानगाे में अरबन बैंक, गाेलमुरी आकाशदीप प्लाजा कार्यालय, गाेविंदपुर विग स्कूल, आदित्यपुर में सेंट्रल स्कूल आैर भुइयांडीह आवास आैर कार्यालय में तीन स्थानाें पर छापामारी की गयी.

Next Article

Exit mobile version