पारडीह-डिमना क्षेत्र
जमशेदपुर : एनएच 33 चौड़ीकरण के लिए सोमवार से बिजली के खंभे, तार अौर ट्रांसफॉर्मर को बगल में शिफ्ट किया जायेगा. इसलिए सोमवार को पारडीह से डिमना के बीच दिन के 11 से तीन बजे तक (चार घंटे) बिजली शट डाउन लेकर शिफ्टिंग का काम होगा.
यह काम 15-20 दिनों का है इसलिए एक-दो दिन का गैप लेकर यह काम किया जायेगा ताकि आम लोगों को कम से कम विद्युत का संकट झेलना पड़े. वर्तमान में पारडीह डिमना के बीच 200 पोल अौर कुछ ट्रांसफॉर्मर लगे पोल शिफ्ट किया जाना है. इस कारण सोमवार को पारडीह, आजादनगर अौर मानगो फीडर में चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद करके काम किया जायेगा. यह जानकारी मानगो के कनीय अभियंता चंद्रशेखर ने दी.