भुइयांडीह स्थित आवास पहुंची आइटी टीम, दस्तावेज खंगाले हरेराम के बेटे से घंटों पूछताछ

जमशेदपुर: आयकर की टीम ने सोमवार को हरेराम सिंह के पुत्र प्रदीप सिंह से उनके भुइयांडीह स्थित आवास पर घंटों पूछताछ की. पूछताछ में आयकर विभाग अनुसंधान के सहायक निदेशक (एडीआइ) विजय कुमार ने कई दस्तावेजों की जानकारी ली. आयकर टीम ने यह पता लगाने का प्रयास किया कि कहां और कितना निवेश कैसे किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 2:05 AM
जमशेदपुर: आयकर की टीम ने सोमवार को हरेराम सिंह के पुत्र प्रदीप सिंह से उनके भुइयांडीह स्थित आवास पर घंटों पूछताछ की. पूछताछ में आयकर विभाग अनुसंधान के सहायक निदेशक (एडीआइ) विजय कुमार ने कई दस्तावेजों की जानकारी ली. आयकर टीम ने यह पता लगाने का प्रयास किया कि कहां और कितना निवेश कैसे किया गया है.
वहीं, हरेराम सिंह और हरीश सिंह ने आयकर अधिकारियों को फोन पर आश्वस्त किया है कि वे लोग उनके समक्ष मंगलवार को हाजिर होकर अपना पक्ष रखेंगे. हालांकि प्रदीप सिंह से सोमवार को पूछताछ में कोई ठोस जानकारी आयकर विभाग के साथ नहीं लगी है.
घर के आलमारी के दस्तावेजों की जांच. आयकर टीम ने हरेराम सिंह के आवास पर सील तीन आलमारी को भी प्रदीप सिंह के सामने खोला. घर की आलमारी के सभी दस्तावेजों की जांच की. आलमारी में मिले दस्तावेजों का सच जानने के लिए आयकर टीम हरेराल सिंह, हरीश सिंह व प्रदीप सिंह से अलग-अलग पूछताछ करेगी.
आज खोला जा सकता है लॉकर. आयकर टीम ने हरेराम सिंह और उनके पुत्रों की जांच के क्रम में पांच लॉकर सील किया है. सभी लॉकरों को मंगलवार को खोला जा सकता है. लॉकरों में सोना व हीरे के जेवर आदि होने की संभावना जतायी गयी है.
संदिग्ध खातों को छोड़ सभी एकाउंट खोले
आयकर टीम सोमवार को साकची और मानगो स्थित जमशेदपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक भी गयी. एकाउंट नंबर नोट किया व दस्तावेजों को देखने के बाद कुछ संदिग्ध एकाउंट को छोड़कर अन्य को खोल दिया गया. इसके बाद अरबन बैंक का कामकाज सीधे तौर पर शुरू हो गया है. इससे खाताधारकों ने राहत की सांस ली.

Next Article

Exit mobile version