8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मरीन ड्राइव. स्कॉर्पियो ने युवक को कुचला, मौत

जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित इम्प्लायमेंट एक्सचेंज कार्यालय में आवेदन जमा कर लौट रहे साइकिल सवार विष्णु परिदा (29) को स्कॉर्पियो ने कुचल दिया. एमजीएम अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. विष्णु बेल्डीह ग्राम बस्ती का निवासी था. घटना सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे मरीन ड्राइव के एक्सएलआरआइ गेट के पास घटी. […]

जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित इम्प्लायमेंट एक्सचेंज कार्यालय में आवेदन जमा कर लौट रहे साइकिल सवार विष्णु परिदा (29) को स्कॉर्पियो ने कुचल दिया. एमजीएम अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. विष्णु बेल्डीह ग्राम बस्ती का निवासी था. घटना सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे मरीन ड्राइव के एक्सएलआरआइ गेट के पास घटी. घटना के बाद बस्ती के आक्रोशित लोगों ने मुआवजा व कार चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी. मौके पर पहुंचे सीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार, बिष्टुपुर थाना प्रभारी अनुज कुमार ने लोगों को किसी तरह शांत कराया. घटनास्थल पर ही मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से मिलने वाली तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई. पुलिस के आश्वासन पर लोगों ने जाम खत्म किया.
मृतक विष्णु परिदा के पिता रतन कुमार परिदा ने बताया कि वह सुबह करीब दस बजे साइकिल से निकला था. वह अपना आवेदन और इम्प्लायमेंट एक्सचेंज के रजिस्ट्रेशन को अपडेट कराने गोलमुरी एक्सचेंज गया था. साइकिल से घर बेल्डीह ग्राम लौटने के क्रम में साकची की ओर से आ रही तेज रफ्तार सफेद रंग की स्कॉर्पियों ने उसे धक्का मार दिया. धक्का मारकर कार चालक फरार हो गया. टक्कर से साइकिल के परखच्चे उड़ गये. विष्णु को गंभीर स्थिति में पीसीआर वैन से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया.

यहां डॉक्टराें ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव का मंगलवार को पास्टमार्टम किया जायेगा. सड़क जाम कर टायर जलाया. स्कॉर्पियो चालक की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग को लेकर बस्ती के लोगों ने मरीन ड्राइव को करीब ढाई घंटे तक जाम रखा. युवकों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध जताया. लोगों का कहना था कि पुलिस पहले कार मालिक को पकड़े. लोगों ने पुलिस को सीसीटीवी कैमरे का सहयोग लेने को कहा. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला. इसमें एक जगह सफेद रंग की स्कॉर्पियो दिखी, लेकिन उसका नंबर स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. पुलिस अन्य कैमरों का भी फुटेज खंगाल रही है.

बुझ गया घर का चिराग. विष्णु के पिता ने बताया कि विष्णु उनका इकलौता बेटा था. उसकी एक छोटी बहन है. वह बिष्टुपुर के बुलेबड होटल में रसोइये का काम करते है. उन्होंने विष्णु को ओड़िशा के बारगढ़ से आइटीआइ करायी थी. पढ़ाई और ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वह नौकरी की तलाश में था.
स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग
सड़क जाम कर रही बस्ती की महिलाओं ने मरीन ड्राइव पर हो रहीं दुर्घटनाओं पर चिंता जतायी व स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की. लोगों ने कहा कि वे एक बार एसडीओ और उपायुक्त को पत्र सौंपकर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग करेंगें.
अधिवक्ता पर भड़के बस्तीवासी
सड़क जाम के दौरान बस्ती के लोगों से उलझने और सड़क जाम खत्म करने की जिद करने पर लोग अधिवक्ता राजीव पर भड़क गये. लोगों ने अधिवक्ता को वापस लौटने की सलाह दी. इसी बीच बस्ती की महिलायें और युवक उन पर टूट पड़े. महिलाओं ने उनकी बुलेट बाइक को भी तोड़ने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने अधिवक्ता राजीव को भीड़ से बाहर निकाला.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel