उद्योगों का साथी बनकर काम करेगा सेंट्रल एक्साइज
जमशेदपुर: उद्योगों की दुश्मन नहीं, साथी बनकर सेंट्रल एक्साइज एंड कस्टम और सर्विस टैक्स विभाग काम करेगा. विभाग चाहता है कि कंपनी आगे बढ़े ताकि उनका भी टैक्स रिटर्न बढ़िया हो सके. यह बातें सेंट्रल एक्साइज, सर्विस टैक्स व कस्टम विभाग के चीफ कमिश्नर एनके भुजबल ने कहीं. श्री भुजबल सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड […]
जमशेदपुर: उद्योगों की दुश्मन नहीं, साथी बनकर सेंट्रल एक्साइज एंड कस्टम और सर्विस टैक्स विभाग काम करेगा. विभाग चाहता है कि कंपनी आगे बढ़े ताकि उनका भी टैक्स रिटर्न बढ़िया हो सके.
यह बातें सेंट्रल एक्साइज, सर्विस टैक्स व कस्टम विभाग के चीफ कमिश्नर एनके भुजबल ने कहीं. श्री भुजबल सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में व्यापारियों और उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर एक्साइज विभाग के जमशेदपुर के आयुक्त जेके झा भी उपस्थित थे. इससे पहले आये हुए सारे अतिथियों का सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने कार्यक्रम का संचालन किया और स्वागत भाषण महासचिव श्रवण काबरा ने किया. इस मौके पर उद्यमियों और व्यवसायियों की शिकायतों को गंभीरता से पदाधिकारियों ने सुना और उनको संतुष्ट करने की कोशिश की. धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अशोक भालोटिया ने दिया.
ये लोग मौजूद थे : सत्यनारायण अग्रवाल, नितेश धुत, भरत वसानी, विजय आनंद मूनका, सुधीर सिंह, दिनेश चौधरी, आरएन गुप्ता, टाटा मोटर्स के धानु कुमार, टाटा स्टील के हेड इनडायरेक्ट टैक्सेस अरविंद गुप्ता, आधुनिक ग्रुप के डीजीएम आनंद कुमार, एसिया के संतोष खेतान, सिया के प्रमोद सिंह, महेश सोंथालिया, सांवरमल शर्मा, मृणाल कांति दास, पवन अग्रवाल, बीएन अग्रवाल, अशोक बिहानी, संजय भालोटिया, बालू जायसवाल, बीएन शर्मा, संयुक्त आयुक्त वीके सिंह, सहायक आयुक्त राहुल महतो, प्रशांत कुमार, बिना मेटल के अशोक कुमार, सीए विकास अग्रवाल, संदीप बाफना, पूनम झानुका समेत कई अन्य लोग .