आजसू का हल्ला बोल प्रदर्शन

जमशेदपुर: आम जनता को मिले कानूनी अधिकारों सुनिश्चित करने की मांग को लेकर मंगलवार आजसू पार्टी ने प्रखंड एवं निकायों में हल्ला बोल प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के उपरांत बीडीओ एवं विशेष पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम मांग पत्र सौंपा. प्रदर्शन के माध्यम से खाद्य सुरक्षा कानून, शिक्षा का अधिकार,जाति, आवासीय, आय,जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2014 9:08 AM

जमशेदपुर: आम जनता को मिले कानूनी अधिकारों सुनिश्चित करने की मांग को लेकर मंगलवार आजसू पार्टी ने प्रखंड एवं निकायों में हल्ला बोल प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के उपरांत बीडीओ एवं विशेष पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम मांग पत्र सौंपा. प्रदर्शन के माध्यम से खाद्य सुरक्षा कानून, शिक्षा का अधिकार,जाति, आवासीय, आय,जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, झारखंड राज्य सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लागू योजनाओं का लाभ समय पर देने की मांग की.

प्रखंड कार्यालय पर धरना : आजसू पार्टी प्रखंड समिति ने प्रखंड अध्यक्ष अजरुन टुडू के नेतृत्व में धरना दिया. इसमें विधायक रामचंद्र सहिस (मुख्य अतिथि) शामिल हुए. धरना के बाद बीडीओ को मांग पत्र सौंपा गया. धरना में स्वपन सिंहदेव, सागेन हांसदा, चुनका मार्डी, वनबिहारी महतो, निरंजन महतो, संजय सिंह, सचिन प्रसाद, ललित सिंह, राजेंद्र सिंह, जेना जामुदा, मनोज गुप्ता, रंजीत सिंह, ठाकुर दास महतो समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए.

मानगो अक्षेस : यहां महानगर अध्यक्ष बाबर खान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में मौलाना अंसार, मजरुल हक, राजेश शर्मा, मो. नासिर, अब्दुल लतीफ, शेख अब्दुल कादिर, अरुण कुमार, मनोज, इमरान, संजू, रजनीश, राजा मुखी, संतोष सिंह, अविनाश, समीर, राजा राम, सुनील महतो, अजय कांलिदी, वीरेंद्र शामिल थे.

जुगसलाई नगरपालिका : जुगसलाई नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र सोनकर के नेतृत्व में आयोजित धरना में कन्हैया सिंह, केंद्रीय प्रवक्ता कमल किशोर अग्रवाल, कमलेश दुबे, मानिक मल्लिक, महेश सिंह, दिनेश वरू, ओपी राव, गोविंद्र राव, अरुप मल्लिक, दामोदर, मुकेश, रमेश, विनोद, मुकेश, रमेश, विनोद सोनकर, अमित शर्मा, प्रकाश जायसवाल, दीवेश जायसवाल, रवींद्र प्रसाद आदि शामिल हुए.

जमशेदपुर अक्षेस : महानगर सचिव मनोज सिंह उज्जैन के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर केंद्रीय संगठन सचिव स्वपन कुमार सिंहदेव, प्रणव मजूमदार, अशोक तिवारी, समरेश सिंह, प्रमोद सिंह, क्रांति सिंह, विनोद सिंह, बंटी पारिख, सोनू शर्मा, मुकेश प्रसाद, उमेश यादव, विनोद भगत, धनेश कर्मकार, बादल मुखी, मुकेश ठाकुर, सविता देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version