काशिदा व धर्मबहाल बनी कैशलेस पंचायत

जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घाटशिला प्रखंड की काशिदा अौर धर्मबहाल पंचायत को मंगलवार को कैशलेस घोषित किया. इन पंचायतों को एक-एक लाख रुपये की सम्मान राशि दी जायेगी. वीडियो काॅन्फ्रेसिंग से उन्होंने इसकी घोषणा की. इस दौरान इन दोनों पंचायतों की मुखिया, प्रभारी डीसी सह डीडीसी विनोद कुमार से कैशलेस पंचायत बनाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 8:02 AM
जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घाटशिला प्रखंड की काशिदा अौर धर्मबहाल पंचायत को मंगलवार को कैशलेस घोषित किया. इन पंचायतों को एक-एक लाख रुपये की सम्मान राशि दी जायेगी. वीडियो काॅन्फ्रेसिंग से उन्होंने इसकी घोषणा की. इस दौरान इन दोनों पंचायतों की मुखिया, प्रभारी डीसी सह डीडीसी विनोद कुमार से कैशलेस पंचायत बनाने के लिए किये गये कार्यों की जानकारी ली.

मुखिया व प्रभारी डीडीसी ने बैंक खाता, मोबाइल नंबर, आधार लिंक के साथ एक-एक लाभुक का पंजीयन डिजिटल जागृति इन में करने के साथ इसका प्रयोग ट्रायल के साथ शुरू करने की जानकारी दी. सीएम ने कहा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कैशलेस सिस्टम कारगर होगा. काॅन्फ्रेसिंग में आइटी विभाग के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल भी मौजूद थे.

जिले से प्रभारी डीसी विनोद कुमार, डीआरडीए निदेशक उमा महतो, एनइपी निदेशक रंजना मिश्रा, डीआइओ एसके वर्मा, जिला ई-मैनेजर एस कुदुसी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version