डीबीएमएस एकेडमी देश का बेस्ट एनआइअोएस सेंटर
जमशेदपुर : जमशेदपुर का डीबीएमएस कैरियर एकेडमी को द नेशनल इंस्टीट्यूट अॉफ अोपेन स्कूलिंग (एनआइअोएस) का सर्वश्रेष्ठ सेंटर घोषित किया गया है. इस संबंध में स्कूल प्रबंधन को एक पत्र एनआइअोएस की अोर से भेजा गया है. पत्र में लिखा गया है कि स्कूल प्रबंधन की अोर से विद्यार्थियों की प्रतिभा को उभारने की दिशा […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर का डीबीएमएस कैरियर एकेडमी को द नेशनल इंस्टीट्यूट अॉफ अोपेन स्कूलिंग (एनआइअोएस) का सर्वश्रेष्ठ सेंटर घोषित किया गया है. इस संबंध में स्कूल प्रबंधन को एक पत्र एनआइअोएस की अोर से भेजा गया है.
पत्र में लिखा गया है कि स्कूल प्रबंधन की अोर से विद्यार्थियों की प्रतिभा को उभारने की दिशा में विशेष रूप से पहल की गयी है, जो सराहनीय है. इसी उपलब्धि के मद्देनजर डीबीएमएस कैरियर एकेडमी का चयन देश के सर्वश्रेष्ठ सेंटर के रूप में किया गया है.
23 दिसंबर को एनआइअोएस के वार्षिक उत्सव के मौके पर स्कूल प्रबंधन को उक्त अवार्ड दिया जायेगा. अवार्ड लेने के लिए डीबीएमएस कैरियर एकेडमी की अध्यक्ष धनलक्ष्मी श्रीधर तथा सचिव अर्चना रमेश दिल्ली रवाना हो रही हैं. स्कूल की संस्थापक भानुमति नीलकंठन ने इस पर हर्ष व्यक्त किया है. गौरतलब है कि स्कूल की स्थापना वर्ष 1992 में हुआ था. इस साल स्कूल अपनी 25 वीं वर्षगांठ मना रहा है.
उल्लेखनीय है कि स्कूल में वैसे बच्चों का एडमिशन किया जाता है, जो सामान्य से थोड़े कमजोर होते हैं अौर किसी न किसी कारण से आइसीएसइ या फिर सीबीएसइ स्कूल को छोड़ आते हैं. यहां आने के बाद उन्हें एनआइअोएस के जरिये दसवीं व बारहवीं तक की पढ़ाई करवायी जाती है, ताकि वे अपनी पढ़ाई को जारी रख सकें. डीबीएमएस कैरियर एकेडमी की कमान अब तक कुल 5 प्रिसिपलों के हवाले रहा है. शांता कुरुविला, के. उमा, मीरा होरो, मैत्रेयी मुखर्जी के साथ ही उषा राय प्रिंसिपल के पद पर रही हैं. फिलहाल स्कूल की प्रिंसिपल उषा राय हैं.