वित्तीय साक्षरता. देश में वीमेंस के वोलेंटियर सबसे ज्यादा
जमशेदपुर: केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा कैशलेस ट्रांजेक्शन को लेकर संचालित वित्तीय सक्षरता अभियान के तहत सर्वाधिक छात्राओं के रजिस्ट्रेशन के साथ बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज देश भर में पहले स्थान पर है. पिछले ही दिनों विभाग ने विसाका (वीआइएसएकेए) के वेबसाइट पर सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन के आधार पर देश के टॉप-10 कॉलेज व […]
जमशेदपुर: केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा कैशलेस ट्रांजेक्शन को लेकर संचालित वित्तीय सक्षरता अभियान के तहत सर्वाधिक छात्राओं के रजिस्ट्रेशन के साथ बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज देश भर में पहले स्थान पर है. पिछले ही दिनों विभाग ने विसाका (वीआइएसएकेए) के वेबसाइट पर सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन के आधार पर देश के टॉप-10 कॉलेज व विश्वविद्यालयों के नामों की सूची जारी की है. वीमेंस कॉलेज में पिछले 10 दिनों के दौरान 1597 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो देश भर के कॉलेजों में सबसे अधिक संख्या है. रजिस्ट्रेशन कराने वाली छात्राएं कैशलेस जागरुकता अभियान में हिस्सा लेंगी.
एक रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत वोलेंटिसर के रूप में देश भर के शिक्षण संस्थानों से करीब एक लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें जमशेदपुर पहले स्थान पर है. इसमें भी वीमेंस कॉलेज की छात्राओं की संख्या सबसे अधिक है. इसके बाद अधिक रजिस्ट्रेशन वाले संस्थानों में त्रिची स्थित नेशनल कॉलेज, सेंट्रल यूनिवर्सिटी हरियाणा, पंजाब का लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के नाम शामिल हैं. विभाग की ओर से माह व्यापी वित्तीय साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत शहर व देश भर से अभी अनेक छात्र-छात्राओं के वोलेंटियर के रूप में जुड़ने की संभावना है. ये छात्राएं कैशलेस अभियान के लिए लोगों को जागरुकता करेंगी.
कॉलेज के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. इसमें कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिका व छात्राओं की बड़ी भूमिका है. एमएचआरडी द्वारा जारी इस सूची से कॉलेज परिवार में नयी ऊर्जा का संचार होने के साथ ही प्रोत्साहन मिला है. हमारी छात्राएं कैंपस समेत दुकानों व ग्रामीण क्षेत्रों का भी दौरा कर अभियान को गति देने में सतत प्रयासरत हैं. डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा देने की दिशा में संचालित इस अभियान को कॉलेज यथासंभव गति प्रदान करने को कृतसंकल्प है.
– डॉ शुक्ला महंती, प्राचार्या, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज