गुटखा व्यापारी के ठिकानाें पर आयकर सर्वे

जमशेदपुर: साकची के गुटखा-तंबाकू व्यापारी नारायण साहू-गाेपीनाथ साहू के साकची स्थित जायसवाल काॅम्प्लेक्स के पास ठिकानाें पर गुरुवार दिन में तीन बजे आयकर विभाग की टीम ने सर्वे शुरू किया, जो देर रात तक जारी रहा. साकची बाजार में पहले गाेपीनाथ साहू का गुटखा-तंबाकू का काराेबार था, यहां जगह की किल्लत व ट्रांसपाेर्टिंग की परेशानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 2:10 AM
जमशेदपुर: साकची के गुटखा-तंबाकू व्यापारी नारायण साहू-गाेपीनाथ साहू के साकची स्थित जायसवाल काॅम्प्लेक्स के पास ठिकानाें पर गुरुवार दिन में तीन बजे आयकर विभाग की टीम ने सर्वे शुरू किया, जो देर रात तक जारी रहा. साकची बाजार में पहले गाेपीनाथ साहू का गुटखा-तंबाकू का काराेबार था, यहां जगह की किल्लत व ट्रांसपाेर्टिंग की परेशानी को देखते हुए इसे जायसवाल काॅम्प्लेक्स में शिफ्ट किया गया. तीन साल पहले भी गाेपीनाथ साहू के काराेबार का सर्वे आयकर विभाग द्वारा किया गया था. आयकर अन्वेषण विभाग के उपनिदेशक विजय कुमार के नेतृत्व में टीम सर्वे कर रही है.
आयकर अधिकारियाें काे बैंक से जानकारी मिली थी कि गाेपीनाथ साहू ने 500-1000 के पुराने नाेट बंद हाेने के बाद से अपने खाते में एक कराेड़ से अधिक रुपये जमा कराये हैं. कुछ जमाबंदी की रकम काफी बड़ी है. इसकी जानकारी मिलने पर आयकर विभाग की टीम ने गाेपीनाथ साहू के यहां सर्वे शुरू किया.
आयकर विभाग के सर्वे में गाेपीनाथ साहू के सीए सहयोग कर रहे हैं. गाेपीनाथ के साथियाें ने बताया कि साकची स्थित यूकाे बैंक में लेन-देन संबंधी इंट्री गलत तरीके से किये जाने के कारण गलत जानकारियां आयकर विभाग के पास पहुंची. तीन साल पहले भी इसी तरह बैंक की गलती के कारण आयकर विभाग की टीम ने गाेपीनाथ साहू के यहां सर्वे किया था, इस दाैरान उन्हें कुछ नहीं मिला. सीए द्वारा आयकर टीम के सामने सभी कागजात प्रस्तुत किये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version