जुस्को यूनियन : विपक्ष ने लगाया आरोप, मजदूरों को अध्यक्ष ने ठगा

जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन की 3 जनवरी 2017 को होने वाली आमसभा को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है. विपक्ष लगातार अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय और उनकी टीम पर हमला बोल रहा है. वहीं, सत्ता पक्ष का फोकस आमसभा पर है. विपक्ष की ओर से उपाध्यक्ष डीके सिंह ने कहा है कि रघुनाथ पांडेय जुस्को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2016 7:49 AM
जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन की 3 जनवरी 2017 को होने वाली आमसभा को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है. विपक्ष लगातार अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय और उनकी टीम पर हमला बोल रहा है. वहीं, सत्ता पक्ष का फोकस आमसभा पर है. विपक्ष की ओर से उपाध्यक्ष डीके सिंह ने कहा है कि रघुनाथ पांडेय जुस्को के कर्मचारियों को झांसा देकर अध्यक्ष बनते रहे हैं.
पिछले चुनाव में उन्होंने पुराने मजदूरों को मेडिकल एक्सटेंशन नाम का आश्वासन दिया, नये को ग्रेड मैपिंग की बात कह कर समर्थन हासिल किया. परंतु नये और पुराने मजदूरों के सामने अब वे बेनकाब हो चुके हैं. चुनाव को गुप्त मतदान से करवाने की बात तो वे करते हैं परंतु को-आॅप्शन में गुप्त मतदान से भाग रहे हैं. यदि उनको अपने काम पर इतना भरोसा है तो को-आॅप्शन गुप्त मतदान से करवायें और खुद को-आॅप्शन प्रस्ताव के पहले सभागार से निकल जायें तो सही और गलत का भ्रम मिट जायेगा.
सिफ काम पर भरोसा : रघुनाथ
अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कहा है कि वे बयानबाजी में विश्वास नहीं करते हैं. सिर्फ काम पर भरोसा है और उसकी बदौलत ही मजदूर साथ देते रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version