काेल्हान के 180 जनधन खातों की हुई जांच
खाता धारकों को सम्मन भेजकर की जा रही पूछताछ जमशेदपुर : आयकर विभाग ने काेल्हान के 180 संदिग्ध जनधन खाताें की जांच शुरू कर दी है. खाता खोले जाने के बाद से ही इनमें कोई लेन-देन नहीं हुआ था. 8 नवंबर के बाद से खाताें में अचानक से अत्यधिक राशि जमा हो गयी. आयकर अधिकारी […]
खाता धारकों को सम्मन भेजकर की जा रही पूछताछ
जमशेदपुर : आयकर विभाग ने काेल्हान के 180 संदिग्ध जनधन खाताें की जांच शुरू कर दी है. खाता खोले जाने के बाद से ही इनमें कोई लेन-देन नहीं हुआ था. 8 नवंबर के बाद से खाताें में अचानक से अत्यधिक राशि जमा हो गयी. आयकर अधिकारी इन खाताें में दाे तरह का धन जमा हाेने की आशंका जता रहे हैं. पहला यह कि किसी बड़े व्यवसायी ने अपना धन खाते में जमा करायी हो आैर दूसरा नक्सली या फिर संदिग्ध लाेगाें ने खाताें काे इस्तेमाल किया.
आयकर विभाग के जमशेदपुर सर्किल ने ऐसे 100 खाताें काे खंगाल कर उनमें की गयी तिथिवार राशि की जानकारी निकाली है. सभी खाताधारकों को सम्मन भेजा जा रहा है. 4-5 खाताधारकाें से आयकर अधिकारियाें ने पूछताछ भी की है. आयकर अधिकारियाें के अनुसार अभी स्क्रूटनी में व्यस्तता है, 30 दिसंबर के बाद ऐसे खातों की जांच में तेजी लायी जायेगी.
50 हजार से लेकर 10 लाख तक जमा
आयकर अधिकारियाें के अनुसार कुछ जनधन खाताें में 8 नवंबर के बाद 500-1000 के नाेट अलग-अलग मात्रा में 50 हजार से लेकर 10 लाख तक जमा कराये गये है. आयकर विभाग तीन लाख से अधिक जमा वाले खातों की अभी जांच कर रहा है.