टेल्को गुरुद्वारा से 8 को निकलेगा नगर कीर्तन

जमशेदपुर : श्री गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव को समर्पित नगर कीर्तन टेल्काे गुरुद्वारा से आठ जनवरी काे निकलेगा. पहले नगर कीर्तन निकाले जाने की तिथि 15 जनवरी को घाेषित की गयी थी, लेकिन गाेपाल मैदान में आयाेजित विशाल समागम काे ध्यान में रखते हुए तिथि में परिवर्तन किया गया है. नगर कीर्तन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 7:01 AM
जमशेदपुर : श्री गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव को समर्पित नगर कीर्तन टेल्काे गुरुद्वारा से आठ जनवरी काे निकलेगा. पहले नगर कीर्तन निकाले जाने की तिथि 15 जनवरी को घाेषित की गयी थी, लेकिन गाेपाल मैदान में आयाेजित विशाल समागम काे ध्यान में रखते हुए तिथि में परिवर्तन किया गया है. नगर कीर्तन में मुख्य आकर्षण का केंद्र जबलपुर का 50 सदस्यीय श्याम ब्राश बैंड आैर बाबा विधि चंद का 50 सदस्यीय घुड़सवार दल रहेगा. नगर कीर्तन की समाप्ति साकची गुरुद्वारा में हाेगी. सीजीपीसी कार्यालय में शनिवार काे आयाेजित बैठक में तिथि परिवर्तन काे लेकर मानगो के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, बारीडीह के प्रधान अमरजीत सिंह एवं सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी कमलजीत कौर, सिख नौजवान सभा प्रधान सतिंदर सिंह ने आठ जनवरी की तिथि पर विराेध जताते हुए इसे 15 जनवरी ही निर्धारित करने काे कहा, लेकिन बाद में सार्वजनिक रूप से इसकी घाेषणा कर दी गयी.
प्रधान सरदार इंदरजीत सिंह ने शनिवार को सीजीपीसी कार्यालय में आयाेजित आपातकालीन बैठक काे संबाेधित करते हुए कहा कि 12 जनवरी से घरों में सामाजिक लोहड़ी एवं संक्रांति का आयोजन होता है. 9-10-11 काे मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल पर राज्यव्यापी कार्यक्रम गाेपाल मैदान में आयोजित किया जा रहा है. ऐसे में 15 जनवरी काे यदि नगर कीर्तन आयाेजित किया जायेगा ताे दाेनाें आयाेजनाें में बड़ा अंतराल हाे जायेगा. वहीं, बैठक में चाईबासा के गुरमुख सिंह खोखर ने आपसी एकता, अनुशासन, सहनशीलता व त्याग पर जोर दिया.
सोनारी में लोगो प्रतियोगिता
सोनारी गुरुद्वारा में प्रकाशोत्सव को लेकर खास तौर से लोगाे तैयार किया जाना है. सीजीपीसी महासचिव गुरदयाल सिंह ने बताया कि साेनारी गुरुद्वारा में लोगो निर्माण के लिए स्कूली बच्चों के बीच एक प्रतियाेगिता का आयाेजन किया जायेगा. इसमें बेहतर लोगो का चयन किया जायेगा.
बैठक में उपस्थित थे
संता सिंह, रणजीत सिंह, सतनाम सिंह सिधु, पाल सिंह, गुरदेव सिंह राजा, गुरदयाल सिंह, जसवंत सिंह भोमा, हरदयाल सिंह, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी कमलजीत कौर, बीबी सुखवंत कौर, अकाली दल प्रधान गुरदीप सिंह, रामकिशन सिंह, सेंट्रल नौजवान सभा प्रधान सतिंदर सिंह, हरविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, दलबीर सिंह, अजीत सिंह, हरमिंदर सिंह मिंदी, गुरमुख सिंह मुखे, अमरजीत सिंह, करम सिंह, जसबीर सिंह, सिंगारा सिंह, राजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, इंदर सिंह, सविंदर सिंह, कुलबिंदर सिंह, पप्पू भाटिया, हरविंदर सिंह, राजेंद्र सिंह तरसिक्का, त्रिलोचन सिंह, गुरदीप सिंह, कुलबिंदर सिंह आदि ने उपस्थित हुए.

Next Article

Exit mobile version