उपेंद्र सिंह हत्याकांड: अखिलेश के सहयाेगी जोजो और छोटू के घर की हुई कुर्की

जमशेदपुर : उपेंद्र सिंह हत्याकांड में अभियुक्त तथा सजायाफ्ता अखिलेश सिंह का सहयोगी संजय सिंह उर्फ जोजो और छोटू उर्फ अविनाश श्रीवास्तव के घर की शनिवार को सिदगोड़ा पुलिस ने कुर्की की. पहले छोटू के घर की कुर्की की गयी. उसके बाद सिदगोड़ा टाटा लाइन स्थित जोजो के किराये के मकान की कुर्की कर पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 7:01 AM
जमशेदपुर : उपेंद्र सिंह हत्याकांड में अभियुक्त तथा सजायाफ्ता अखिलेश सिंह का सहयोगी संजय सिंह उर्फ जोजो और छोटू उर्फ अविनाश श्रीवास्तव के घर की शनिवार को सिदगोड़ा पुलिस ने कुर्की की. पहले छोटू के घर की कुर्की की गयी. उसके बाद सिदगोड़ा टाटा लाइन स्थित जोजो के किराये के मकान की कुर्की कर पुलिस जब्त सामान थाने ले आयी.

जहां भुइयांडीह ग्वाला बस्ती स्थित छोटू के घर से खिड़की-दरवाजा सहित बर्तन तक ले गयी, वहीं जोजो के घर से फ्रीज, कूलर, बर्तन सहित चप्पल तक कुर्की कर ले गयी. हालांकि कुर्की के दौरान घर से कोई प्रतिबंधित सामान नहीं मिला. जोजो के घर पर पुलिस ने कुर्की के पूर्व इश्तेहार चिपकाया था. सरेंडर नहीं करने पर घर की कुर्की जब्ती की गयी. इस दौरान सिदगोड़ा थाना प्रभारी राजदेव सिंह, सीतारामडेरा थाना प्रभारी सहित कई महिला व पुलिस बल मौजूद थे. जाेजो पिछले दो-तीन वर्ष से टाटा लाइन स्थित इकबाल सिंह के मकान की दूसरी मंजिल पर रह रहा था. इससे पूर्व वह दस नंबर बस्ती में रहता था. घटना के बाद से वह फरार है. कई बार पुलिस ने छापामारी भी की. पुलिस ने पूछताछ के लिए उसके भाई को भी बुलाया था, लेकिन उसके बाद भी जोजो ने सरेंडर नहीं किया.

जोजो के बंद घर को खोल कर की कुर्की
जोजो के घर की कुर्की करने पहुंची पुलिस ने घर बंद पाया. आसपास के लोगों ने भी जब कोई जानकारी नहीं दी, तो पुलिस ने घर का गेट खोल कर कुर्की शुरू की. इस दौरान कमरे में जो भी सामान मिला उसे जब्त कर पुलिस ले गयी. किचन के खाने का सामान से लेकर छोटे-बच्चे का चप्पल भी पुलिस अपने साथ ले गयी. कुर्की के दौरान घर के आसपास काफी भीड़ जुट गयी थी.