एसबीआइ बैंक से 8.86 लाख की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

जमशेदपुर : साकची स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 8.86 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है. साकची थाना में बैंक मैनेजर पल्लवी प्रियदर्शनी के बयान पर तामोलिया इमरलैंड इ-444 निवासी मनीष कुमार, दरभंगा धनश्यामपुर के चंद्र प्रताप सिंह, बैठभागवानपुर मधुबनी के शंभूशरण सिंह तथा बहादुपुर दरभंगा के वीरेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 8:45 AM
जमशेदपुर : साकची स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 8.86 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है. साकची थाना में बैंक मैनेजर पल्लवी प्रियदर्शनी के बयान पर तामोलिया इमरलैंड इ-444 निवासी मनीष कुमार, दरभंगा धनश्यामपुर के चंद्र प्रताप सिंह, बैठभागवानपुर मधुबनी के शंभूशरण सिंह तथा बहादुपुर दरभंगा के वीरेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
दर्ज मामले के मुताबिक उक्त चारों मेसर्स साई पैकेजिंग इंडस्ट्रीज के पार्टनर हैं. चारों ने बैंक में कंपनी के पार्टनरशिप का दस्तावेज जमा कर इनोवा (जेएच05एएन-2502) खरीदने के लिए आवेदन दिया था. बैंक ने दस्तावेज के मुताबिक चारों को 12 लाख रुपये का लोन दिया दिया. कुछ माह लोन जमा करने के बाद सभी ने लोन देना बंद कर दिया. वर्तमान में बैंक का आठ लाख 86 हजार 155 रुपये बाकी है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version