जुस्को श्रमिक यूनियन की एजीएम की उलटी गिनती शुरू, चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट जारी
जमशेदपुर: जुस्को श्रमिक यूनियन की आमसभा (एजीएम) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. तीन जनवरी 2017 को साकची के उत्कल एसोसिएशन में होने वाली आमसभा में ही को-ऑप्शन हो जायेगा और चुनाव को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया जायेगा. इसको लेकर वोटर लिस्ट जारी कर दी गयी है. यूनियन द्वारा यूनियन कार्यालय के सूचना […]
जमशेदपुर: जुस्को श्रमिक यूनियन की आमसभा (एजीएम) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. तीन जनवरी 2017 को साकची के उत्कल एसोसिएशन में होने वाली आमसभा में ही को-ऑप्शन हो जायेगा और चुनाव को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया जायेगा. इसको लेकर वोटर लिस्ट जारी कर दी गयी है. यूनियन द्वारा यूनियन कार्यालय के सूचना पट पर यूनियन के सभी सदस्यों की सूची जारी की गयी है. यदि लिस्ट में कोई गड़बड़ी है, तो इसे यूनियन के संज्ञान में लाकर 30 दिसंबर तक सही कराया जा सकता है. वोटर लिस्ट जारी होने के बाद से सरगरमी तेज हो चुकी है.
विपक्ष ने कराया 250 से ज्यादा हस्ताक्षर : गुप्त मतदान से अध्यक्ष समेत तमाम पदों का को-ऑप्शन कराने के लिए विपक्ष ने करीब 250 लोगों का हस्ताक्षर कराया है. इसमें मांग की गयी है कि गुप्त मतदान से ही को-ऑप्शन कराया जाये और आमसभा में गुप्त मतदान से ही सारी प्रक्रिया अपनाया जाये. इसको लेकर लगातार विभागों में प्रचार प्रसार शुरू हो चुका है.
कर्मचारियों को दिगभ्रमित किया जा रहा : सत्ता पक्ष
सत्ता पक्ष के प्रवक्ता श्रीकांत देव ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कुछ श्रमिक विरोधी कर्मचारी विभिन्न विभागों में घूम-घूम कर कर्मचारियों से सादे कागज पर हस्ताक्षर करा रहे हैं. कर्मचारियों को गुमराह एवं दिगभ्रमित करके लोग कर्मचारियों को बगैर कुछ बताये दस्तखत ले रहे हैं. यूनियन ने कर्मचारियों से अनुुरोध किया है कि हस्ताक्षर करने से पहले पूरी जानकारी लेकर ही सादे कागज पर अपना हस्ताक्षर करें, क्योंकि हस्ताक्षर का दुरुपयोग कहीं भी हो सकता है.
स्वेच्छा से हो रहा हस्ताक्षर : विपक्ष
विपक्ष की ओर से पूर्व अध्यक्ष वीडी गोपाल कृष्णा ने बताया कि लोग स्वेच्छा से हस्ताक्षर कर रहे हैं. सत्ता पक्ष कर्मचारियों को दिगभ्रमित कर रहा है. अगर सत्ता पक्ष सबकुछ ठीक तरीके से कराना चाहता है, तो क्यों नहीं गुप्त मतदान से सारी प्रक्रिया करा लेते हैं. गुप्त मतदान से सत्ता पक्ष भाग रहा है.