10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयस्क नहीं मिला, तो बंद हो जायेंगी स्पंज आयरन कंपनियां

जमशेदपुर : अगर आयरन ओर नहीं मिला पाया तो स्पंज आयरन कंपनियों को बंद करना पड़ सकता है. इस मसले को लेकर स्पंज आयरन कंपनी के मालिकों ने कोल्हान स्पंज आयरन मैनुफैक्चरर एसोसिएशन के बैनर तले सोमवार को रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा, उद्योग व खनन सचिव सुनील […]

जमशेदपुर : अगर आयरन ओर नहीं मिला पाया तो स्पंज आयरन कंपनियों को बंद करना पड़ सकता है. इस मसले को लेकर स्पंज आयरन कंपनी के मालिकों ने कोल्हान स्पंज आयरन मैनुफैक्चरर एसोसिएशन के बैनर तले सोमवार को रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा, उद्योग व खनन सचिव सुनील कुमार वर्णवाल समेत अन्य लोगों से मुलाकात की और अलग-अलग ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा है कि कोल्हान के 70 फीसदी स्पंज आयरन उद्योग बंद हो चुके हैं.

बाकी बंद होने के कगार पर हैं. इसका कारण है कि आयरन ओर (लौह अयस्क) उपलब्ध होते हुए भी स्थानीय छोटे उद्योगों (एमएसएमइ) को नहीं मिल पा रहा है. इन उद्योगों को दूसरे राज्यों से ज्यादा मूल्य देकर आयरन ओर खरीदना पड़ रहा है. इसकी वजह से यहां के माइंस ओनर (लीजधारी) द्वारा कोल्हान के उद्योगों को ज्यादा कीमत पर कच्चा माल दिया जाता है, जिससे उत्पादन लागत ज्यादा पड़ रहा है. करीब 20 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार देने वाली इन कंपनियों के समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है.

प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि कोल्हान में स्थित माइंस और सेल की माइंस से कोल्हान क्षेत्र में स्थित उद्योगों को कच्चा माल उपलब्ध कराया जाये. प्रतिनिधिमंडल में संस्था के संरक्षक कुलवंत सिंह बंटी, एमार एल्वायज प्राइवेट लिमिटेड के बिनोद कुमार सिन्हा, जयमंगला स्पंज आयरन लिमिटेड के जवाहर विग, सिद्धि विनायक प्राइवेट लिमिटेड के शंकर अग्रवाल, सीआइएल इंडस्ट्रीज के गौरव लता, सीआइएल इंडस्ट्रीज के प्रभात चौबे समेत अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें