ट्रेन से कटा टाटा मोटर्स कर्मी, मौत

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स इंजीनियरिंग विभाग के पदाधिकारी जगदीश महतो (57) की सोमवार को ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. घटना शाम करीब 5.30 बजे की है. जगदीश महतो का शव राहरगोड़ा काली मंदिर के समीप रेलवे लाइन के बीच पाया गया. वे टेल्को विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के समीप फ्लैट नंबर पी-13/6 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 8:06 AM
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स इंजीनियरिंग विभाग के पदाधिकारी जगदीश महतो (57) की सोमवार को ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. घटना शाम करीब 5.30 बजे की है. जगदीश महतो का शव राहरगोड़ा काली मंदिर के समीप रेलवे लाइन के बीच पाया गया. वे टेल्को विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के समीप फ्लैट नंबर पी-13/6 में रहते थे. रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

परिजनों के अनुसार जगदीश महतो सोमवार सुबह ए शिफ्ट ड्यूटी पर गये थे. ड्यूटी के बाद वह करीब 2.40 बजे घर लौटे. कंपनी का गेट पास अौर आइ कार्ड घर में रखा और बजाज सुपर स्कूटर (बीआर16एफ 8538) से बिना किसी को कुछ बताये निकल गये. उन्होंने कंपनी का ड्रेस भी नहीं बदला था. शाम लगभग छह बजे अनजान नंबर से किसी ने घर पर फोन पर ट्रेन से कटकर उनकी मौत हो जाने सूचना दी. आनन-फानन में परिवार के लोग मौके पर पहुंचे व शव की पहचान की.

स्कूटर लगाया और पटरी की ओर गये. घटना स्थल मौजूद कुछ लोग आपस में चर्चा कर रहे थे कि जगदीश महतो स्कूटर से आये और मंदिर के सामने स्कूटर खड़ी कर दी. कुछ देर तक वह वहीं खड़े रहे, उसके बाद पटरी की ओर चले गये. तब उन्हें लगा कि व्यक्ति शौच करने पटरी की ओर जा रहा है. कुछ देर के बाद एक अन्य व्यक्ति उधर से गुजरा तो देखा कि एक व्यक्ति पटरी के बीच पड़ा हुअा है.
घटना स्थल पर पहुंची पत्नी, हुई बेहोश. पति की मौत की खबर पाकर जगदीश महतो की पत्नी पुष्पा देवी मौके पर पहुंची. लेकिन वह शव को देखने के पूर्व ही बेहोश हो गयी. आसपास के लोगों ने उन्हें सहारा दिया. पुष्पा देवी का रो-रो कर बुरा हाल था, वह कुछ बोल नहीं पा रही थी. मृतक के पास से मोबाइल फोन, डायरी, पति-पत्नी का फोटो व कुछ रुपये मिले है.
तनाव या सदमे में आत्महत्या की आशंका
मिलनसार स्वभाव के जगदीश महतो की मौत से पड़ोसी भी हतप्रभ है. ड्यूटी से घर लौटे जगदीश महतो ने किसी से कोई बात नहीं की और सीधे घर से निकल गये. कुछ घंटों बाद बाद उनका शव पटरी पर पाया गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि तनाव अथवा गहरे सदमे की स्थिति में उन्होंने या तो आत्महत्या कर ली अथवा दुर्घटना का शिकार हो गये. आशंका है कि कंपनी में अथवा कंपनी से आते समय किसी बात अथवा घटना को लेकर वे परेशान हुए थे जो इसका कारण बना.

Next Article

Exit mobile version