पंजाब का वीर रस गायन होगा आकर्षण का केंद्र

जमशेदपुर: श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350 वें प्रकाश पर्व पर ऋषि, मुनि, पीरों, गुरुओं की धरती पंजाब की संस्कृति को लौहनगरी में उतारने में बड़े जोर-शोर से राज्य का पर्यटन विभाग लगा हुआ है. इसे लेकर सिख समुदाय प्रतिनिधियों, राज्य पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठकों का क्रम पिछले एक सप्ताह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2016 8:06 AM
जमशेदपुर: श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350 वें प्रकाश पर्व पर ऋषि, मुनि, पीरों, गुरुओं की धरती पंजाब की संस्कृति को लौहनगरी में उतारने में बड़े जोर-शोर से राज्य का पर्यटन विभाग लगा हुआ है. इसे लेकर सिख समुदाय प्रतिनिधियों, राज्य पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठकों का क्रम पिछले एक सप्ताह से जारी है. पंजाबी दर्शन, संस्कृति, परंपरा एवं विरासत को परोसने के लिए सूफी के महान गायक वडाली ब्रदर्स एवं पंजाब के लोक एवं सूफी गायक हंसराज हंस से संपर्क साधा गया है.

अभी कार्यक्रम तय नहीं हुआ है किन्तु मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के वीर रस गायन (टाड्ढी जत्था) का प्रदर्शन होगा. इस गायन ने कैसे खैबर दर्रे पर आक्रांताओं के पैर उखाड़े गए. इसका इतिहास होगा. 9,10 व 11 जनवरी को होनेवाले कार्यक्रम में देश की आजादी और विकास में सिखों की भूमिका और भागीदारी को प्रदेश की जनता के बीच मुख्यमंत्री रघुवर दास रखना चाहते हैं. इस बारे में आयोजन समिति के अध्यक्ष इन्दरजीत सिंह व सदस्य गुरदेव सिंह राजा ने बताया कि सिख दर्शन में निराकार प्रभु की आराधना होती है. इसके मद्देनजर गोपाल मैदान में कीर्तन दरबार, इतिहासकार घटना एवं दर्शन, कविता पाठ करेंगे. कवि दरबार के माध्यम से पंजाब के वीर, हास्य, प्रेम, वियोग रस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कवि प्रस्तुत करेंगे. इसके साथ ही पंजाब सूफी, संतों, पीरों, गुरुओं की धरती कही जाती है. इसे चरितार्थ करने के लिए विभिन्न दर्शन पर मंथन होगा.
राज्यपाल व मुख्यमंत्री आयेंगे : पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल होंगे. उदघाटन एवं समापन समारोह में इनका समय विभाग लेने में लगा हुआ है. वहीं केंद्रीय मंत्री एसएस आहलुवालिया, झारखंड के पूर्व स्पीकर इन्दर सिंह नामधारी भी शामिल होने की संभावना है.
लंगर कमेटी की बैठक हुई : लंगर कमेटी के संयोजक सुखविंदर सिंह राजू की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें 50 की संख्या में युवा सदस्य शामिल हुए. उन्हें कार्यक्रम की जानकारी दी गई. बताया गया कि ढाई सौ से ज्यादा युवा लंगर सेवा में योगदान देंगे.
छोटे साहिबजादों व मां गुजरी का शहादत दिवस मना : सेन्ट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा के तत्वावधान में सीजीपीसी कार्यालय साकची में मंगलवार को श्री गुरु गोविंद सिंह के दोनों छोटे बेटे साहिबजादा जोरावर सिंह (8) एवं फतेह सिंह (6) तथा मां गुजरी जी का शहादत दिवस मनाया गया. इसमें प्रधान बीबी कमलजीत कौर, महासचिव बीबी सुखजीत कौर ने शहादत प्रकरण पर प्रकाश डाला. इसके साथ ही सरबत के भले की अरदास एवं भजन गायन हुआ. गुरु गोबिन्द सिंह जी के दोनों छोटे बेटों को सरहिन्द के नवाब के आदेश पर जीवित ही दीवार में चुनवा दिया गया था वहीं मां गुजरी जी ने भी बलिदान दे दिया था.
डीसी से मिले सीजीपीसी के प्रधान. प्रकाश उत्सव की तैयारी को मूर्त रूप देने के लिए मंगलवार को सीजीपीसी के प्रधान सरदार इंद्रजीत सिंह अपने टीम के साथ डीसी अमित कुमार से मिले. डीसी ने प्रकाश उत्सव को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. डीसी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रधान गुरदेव सिंह राज, गुरदलाय सिंह, कुलविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह राजू शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version