9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश के सहयोगी बलबीर के घर की कुर्की

जमशेदपुर. गोलमुरी में स्क्रैप कारोबारी से अखिलेश सिंह के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले में फरार टिनप्लेट बहादुर सिंह बगान निवासी बलबीर सिंह के घर की कुर्की की. बलबीर सिंह के घर से पुलिस एक बॉक्स पलंग, एलइडी टीवी, कुछ कपड़े, किचन के बर्तन, दो दरवाजा का पल्ला, ग्रील का गेट, मेन गेट सभी […]

जमशेदपुर. गोलमुरी में स्क्रैप कारोबारी से अखिलेश सिंह के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले में फरार टिनप्लेट बहादुर सिंह बगान निवासी बलबीर सिंह के घर की कुर्की की.

बलबीर सिंह के घर से पुलिस एक बॉक्स पलंग, एलइडी टीवी, कुछ कपड़े, किचन के बर्तन, दो दरवाजा का पल्ला, ग्रील का गेट, मेन गेट सभी को स्क्रूड्राइवर से खोलकर ले गयी. कुर्की के दौरान गोलमुरी थाना प्रभारी श्रीनिवास के साथ कुछ फोर्स मौजूद थे. एक 407 में पुलिस सारा सामान भरकर थाने ले गयी. कुर्की के दौरान बलबीर सिंह के माता-पिता और भाई थे. कुर्की के बाद बलबीर की मां को पुलिस ने आश्वस्त किया है कि बलबीर के सरेंडर करने के बाद सारा सामान को वह सुरक्षित ले जा सकती हैं. गोलमुरी पुलिस ने एक घंटे तक कुर्की की.

मालूम हो कि 29 अगस्त को गोलमुरी पुलिस ने स्क्रैप कारोबारी से रंगदारी मांगने के आरोप में अखिलेश सिंह गिरोह के सिदगोड़ा के मुन्नू झा, मानगो का संतोष सिंह व प्रभात शर्मा को जेल भेजा था. इस संबंध में थाना प्रभारी श्रीनिवास के बयान पर अखिलेश सिंह, जसबीर सिंह, बलबीर सिंह, संतोष कुमार सिंह, प्रभात कुमार शर्मा और मुन्नू झा को आरोपी बनाया था. इसी मामले में गोलमुरी पुलिस की टीम ने 2 दिसंबर को सिदगोड़ा रोड नंबर 28, र्क्वाटर नंबर एक पर अखिलेश सिंह के घर की कुर्की जब्ती की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें