स्ट्राइगर ऑफ पर कमेटी मीटिंग की मांग

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स कंपनी के कैब एंड कौल विभाग में रोस्टर के अनुसार साप्तहिक छुट्टी (स्ट्राइगर ऑफ) लागू होने के बाद टेल्को वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर अध्यक्ष,महामंत्री से कमेटी मीटिंग बुलाने की मांग करने लगे हैं. कमेटी मेंबरों का कहना है कि स्ट्राइगर ऑफ केवल कैब एंड विभाग में लागू हुआ है. क्या आगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2016 8:09 AM
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स कंपनी के कैब एंड कौल विभाग में रोस्टर के अनुसार साप्तहिक छुट्टी (स्ट्राइगर ऑफ) लागू होने के बाद टेल्को वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर अध्यक्ष,महामंत्री से कमेटी मीटिंग बुलाने की मांग करने लगे हैं. कमेटी मेंबरों का कहना है कि स्ट्राइगर ऑफ केवल कैब एंड विभाग में लागू हुआ है. क्या आगे चलकर पूरे कंपनी में लागू होगा. शीर्ष यूनियन नेतृत्व को स्थिति स्पष्ट करना चाहिये.
ऑफिस बियरर खुल कर बोलें
स्ट्राइगर ऑफ पर यूनियन के तीन ऑफिस बियरर द्वारा प्रबंधन को सहमति देने से कर्मचारियों में नाराजगी है. हालांकि ऑफिस बियरर दबी जुबान में समझौते से इनकार कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि ऑफिस बियरर आगे आकर खुलकर विरोध करें. कंपनी इतना बड़ा फैसला बिना यूनियन के सहमति से नहीं ले सकती है. कमेटी मेंबर का कहना है कि आठ माह से लंबित ग्रेड वार्ता कहां तक पहुंची. इस पर यूनियन नेतृत्व को अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहिये. कर्मचारी कमेटी मेंबरों से ये सवाल पूछने वाले हैं.
कैब एंड कौल में प्रोडक्शन घटा
स्ट्राइगर ऑफ लागू होने के बाद कैब एंड कौल विभाग में प्रोडक्शन घट गया है. स्ट्राइगर ऑफ लागू होने के पूर्व कैब एंड कौल विभाग में हर दिन 55 से 60 वाहन बनते थे. नियम लागू होने के बाद सोमवार को ए शिफ्ट में 48, बी शिफ्ट में लगभग 50 वाहन बने. हर दिन 8 से 10 कम वाहन बन रहे हैं.
नये साल के पहले दिन पर लगी सबकी नजर
नये साल का पहला दिन रविवार पड़ रहा है. एक दिन पहले 31 दिसंबर को कंपनी में एक दिन का ब्लॉक क्लोजर होने से उत्पादन बंद रहेगा. ऐसे में नियम लागू होने के दूसरे रविवार को कैब एंड कौल में उत्पादन होगा या नहीं. कर्मचारियों के बीच चरचा है कि पहली जनवरी को कैब एंड कौल में भी कामकाज बंद रहेगा.

Next Article

Exit mobile version