सिपाही के हटते ही एमजीएम से ईश्वर का कथित हत्यारोपी अनिल टुडू फरार
जमशेदपुर: पुलिस की तैनाती के बावजूद सोनारी कुम्हारपाड़ा निवासी टैक्सी ड्राइवर ईश्वर ठाकुर को गायब करने व कथित हत्या का आरोपी अनिल टुडू मंगलवार को एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से फरार हो गया. वह सुबह पांच बजे के करीब बाथरूम गया और वहां बरामदे की ग्रिल खुली पाकर भाग निकला. आदित्यपुर पुलिस ने अनिल […]
जमशेदपुर: पुलिस की तैनाती के बावजूद सोनारी कुम्हारपाड़ा निवासी टैक्सी ड्राइवर ईश्वर ठाकुर को गायब करने व कथित हत्या का आरोपी अनिल टुडू मंगलवार को एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से फरार हो गया. वह सुबह पांच बजे के करीब बाथरूम गया और वहां बरामदे की ग्रिल खुली पाकर भाग निकला. आदित्यपुर पुलिस ने अनिल टुडू को इनोवा गायब करने के मामले में तीन साथियों के साथ 25 दिसंबर को गिरफ्तार किया था. फरार होने के वक्त उसके हाथ में हथकड़ी और कमर में रस्सी बंधी थी. जब वह बाथरूम की तरफ गया, तब सिपाही प्रह्लाद सिंह वहां मौैजूद नहीं था.
लौटने पर सिपाही प्रह्लाद ने एमजीएम अस्पताल में मौजूद होमगार्ड के जवानों की मदद से खोजबीन की. बाद में आदित्यपुर पुलिस को सूचना दी गयी. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी, न ही कोई कार्रवाई की गयी थी.
शॉल ओढ़ने का फायदा मिला : कैदी अनिल टुडू ने पीले और काले रंग की जैकेट पहन रखी थी. जैकेट के ऊपर शॉल ओढ़े हुआ था. शॉल ओढ़ने का उसे फायदा मिला. भागने के पहले उसने हथकड़ी और रस्सी को अपनी शॉल में छुपा लिया. इसके बाद पीछे ग्रिल खोलकर बाहर निकला और फरार हो गया.
एमजीएम के खस्ताहाल का फायदा उठाते हैं कैदी : एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड की खस्ताहाली का कैदी फायदा उठाते हैं. मंगलवार को भागे अनिल टुडू ने भी इसका फायदा उठाया. इमरजेंसी वार्ड के बाथरूम की तरफ ग्रिल में ताला नहीं लगा था. कैदी ने कुंडी खोली और वार्ड से बाहर निकल गया. वार्ड के बाहर अस्पताल की बाउंड्रीवाल टूटी हुई है, उसी रास्ते से वह भाग निकला. इससे पहले भी बाथरूम का वेंटीलेशन टूटा होने के कारण तीन कैदी फरार हो चुके हैं.
सोमवार की दोपहर में मरीज भर्ती हुआ था. मंगलवार सुबह से गायब है. इसकी जानकारी थाने को दे दी गयी है. जिस गेट से वह भागा है, उस गेट में ताला लगा था. ताला तोड़कर भागा है या गेट का ताला खुला था, इसकी जांच होगी. इमरजेंसी में लगा दरवाजा व इसके पीछे की दीवार टूटी हुई है, उसे बनाने के लिए विभाग को लिखा गया है.
डॉ विजय शंकर दास, अधीक्षक (एमजीएम अस्पताल)
रात भर जागता रहा था अनिल : आदित्यपुर पुलिस ने अनिल टुडू को इनोवा चोरी मामले में गिरफ्तार किया था. पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत होने पर उसे 26 दिसंबर की सुबह 11 बजे एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया था. बेड नंबर सात पर उसका इलाज चल रहा था. उनकी निगरानी में सिपाही प्रह्लाद सिंह तैनात था. वार्ड के मरीजों ने बताया कि कैदी अनिल टुडू की हरकत ठीक नहीं थी. रात 2.30 बजे तक वह जगा हुआ था. तैनात सिपाही बार-बार अंदर-बाहर कर रहा था. सुबह में अनिल मौका पाकर फरार हो गया.