बंद घर से महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका
गम्हरिया. गम्हरिया थाना क्षेत्र के सालडीह गांव के एक बंद घर से पुलिस ने महिला का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान पार्वती सुंडी (35 वर्ष) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार महिला सालडीह गांव में किराये के मकान में रह रही थी. दो दिनों से उसका घर बंद था. इसके बाद […]
गम्हरिया. गम्हरिया थाना क्षेत्र के सालडीह गांव के एक बंद घर से पुलिस ने महिला का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान पार्वती सुंडी (35 वर्ष) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार महिला सालडीह गांव में किराये के मकान में रह रही थी. दो दिनों से उसका घर बंद था. इसके बाद घर से दुर्गंध आने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जब घर का ताला तोड़ा तो अंदर में महिला को मृत पाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद प्रेमी फरार : घटना के बाद से ही महिला का प्रेमी फरार है. स्थानीय लोगों के अनुसार दो दिन पूर्व दोनों में कुछ बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद उसका प्रेमी घर का ताला बंद कर कहीं चला गया. थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मामला संदेहास्पद है. संभवत: प्रेमी महिला की हत्याकर फरार हो गया है. पुलिस के अनुसार प्रेमी का पता चल गया है. गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी गयी है.
पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहती थी महिला
लोगों के अनुसार महिला की शादी चांडिल के तामोलिया में हुई थी. पांच वर्षों से वह अपने पति को छोड़ कर प्रेमी के साथ सालडीह में रह रही है. मृतका मजदूरी करने का काम करती थी, जबकि उसका प्रेमी ट्रैक्टर चलाता है.