बैंककर्मियों का प्रदर्शन पर्याप्त नकदी की मांग

जमशेदपुर : नोटबंदी से उत्पन्न समस्याओं के समाधान की मांग पर बैंकों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने बिष्टुपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य शाखा पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के आह्वान पर पूरे देश भर में हो रहा है. इसके जरिये केंद्र सरकार द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2016 7:47 AM
जमशेदपुर : नोटबंदी से उत्पन्न समस्याओं के समाधान की मांग पर बैंकों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने बिष्टुपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य शाखा पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के आह्वान पर पूरे देश भर में हो रहा है. इसके जरिये केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी के कारण बैंक कर्मचारियों और आधिकारियों को हो रही शारीरिक और मानसिक परेशानी, आम जनता को पर्याप्त कैश भुगतान पर लगी पाबंदी से हो रही परेशानी की ओर ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है. साथ ही लगातार आरबीआइ द्वारा नये-नये नियम लागू करने का विरोध किया जा रहा है.
ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन द्वारा द्विपक्षीय समझौते के अनुसार निर्धारित समय से अधिक समय तक काम करने के लिए ओवर-टाइम भुगतान के लिए आइबीए से लिखित रूप में मांग की गयी है. इसके बाद कुछ बैंकों द्वारा अपने अधिकारियों को नकद मुआवजा एवं कर्मचारियों को कहीं दो और कहीं 3 घंटे का ओवर टाइम 10 नवंबर से 17 और कुछ बैंक में 24 नवंबर तक का भुगतान का आदेश जारी किया गया है.

प्रदर्शन में कर्मचारियों ने उचित मुआवजा देने की मांग की तथा आम जनता को नकद भुगतान के लिए बैंको में पर्याप्त नकदी उपलब्ध करने, एटीएम को तुरंत चालू करने की मांग की. प्रदर्शन का नेतृत्व झारखंड प्रदेश बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के महासचिव आरबी सहाय, उप-महासचिव हीरा अर्कने, सपन कुमार अदख, उपाध्यक्ष नीलकांत दास, केके सहाय, कोषाध्यक्ष एके भौमिक तथा झारखंड प्रदेश बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के जिला महासचिव कॉम सिंगरई मुर्मू ने किया. इसमें बड़ी संख्या में महिला कर्मचारियों ने भाग लिया. इसमें संध्या रानी तिग्गा, नम्रता कुमारी, जेमा जोंकों, पिंकी कुमारी, पूजा मिश्रा के अलावा नायडू, राजीव झा, पीपी वर्मा, राजू भगत, सोमनाथ गिरि आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version