पत्थर लदे ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ा, चालक फरार

जमशेदपुर : बागबेड़ा गिद्दी झोपड़ी में निर्माणाधीन फिल्टर प्लांट व इंटकवेल प्लांट के लिए डुंगरी पहाड़ पर खुदाई करायी जा रही है. प्रतिदिन चल रही खुदाई से काला, सफेद व लाल पत्थर निकाला जा रहा है. खुदाई से निकाला जा रहा पत्थर कई दिनों से ट्रैक्टर पर कहीं ले जाया जा रहा था. मंगलवार शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2016 7:48 AM
जमशेदपुर : बागबेड़ा गिद्दी झोपड़ी में निर्माणाधीन फिल्टर प्लांट व इंटकवेल प्लांट के लिए डुंगरी पहाड़ पर खुदाई करायी जा रही है. प्रतिदिन चल रही खुदाई से काला, सफेद व लाल पत्थर निकाला जा रहा है. खुदाई से निकाला जा रहा पत्थर कई दिनों से ट्रैक्टर पर कहीं ले जाया जा रहा था. मंगलवार शाम गिद्दी झोपड़ी में बड़े-बड़े पत्थर लादकर ले जा रहे एक ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने रोककर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस टीम साइट पर ठेकेदार के मुंशी विजय अौर एक कर्मी विष्णु से पूछताछ कर रही थी तभी चालक मौका देखकर ट्रैक्टर लेकर भागने लगा. हालांकि पुलिस ने घेरकर ट्रैक्टर को रोक लिया, जबकि चालक उतरकर भाग निकला.
बुधवार को निर्माण स्थल पर काम कर रहे मुंशी सोमनाथ व मजदूरों ने बताया कि मंगलवार शाम पत्थर लदे ट्रैक्टर को गांव के युवकों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था. इसके बाद क्या हुआ उन्हें नहीं मालूृम. बताया जाता है कि साइट पर खुदाई से निकाले गये पत्थर को सुनियोजित रूप से कहीं बेचा जा रहा था. यह क्रम कई दिनों से चल रहा है.
गिद्दी झोपड़ी पड़ाह और बागबेड़ा जलापूर्ति साइट से खुदाई के बाद निकला जा रहा पत्थर व मिट्ठी सरकार की सम्पत्ति है. साइट से बड़े पत्थर ले जाने की कोई जानकारी नहीं है. ऐसा हो रहा है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
राजेंद्र प्रसाद, अधीक्षण अभियंता, पेयजल एवं
स्वच्छता विभाग, जमशेदपुर.

Next Article

Exit mobile version