राजस्थान विद्या मंदिर से दूसरे स्कूल में शिफ्ट होगा स्काउट एंड गाइड केंद्र
जमशेदपुर. राजस्थान विद्या मंदिर से भारत स्काउट एंड गाइड की शाखा को हटाया जायेगा और किसी अन्य स्कूल में उसे शिफ्ट किया जायेगा. यही वजह है कि साकची स्थित राजस्थान विद्या मंदिर में शाखा के निर्माण कार्य पर डीइअो राज कुमार प्रसाद ने रोक लगा दी है. इस रोक से संबंधित पत्र को उपायुक्त अमित […]
जमशेदपुर. राजस्थान विद्या मंदिर से भारत स्काउट एंड गाइड की शाखा को हटाया जायेगा और किसी अन्य स्कूल में उसे शिफ्ट किया जायेगा. यही वजह है कि साकची स्थित राजस्थान विद्या मंदिर में शाखा के निर्माण कार्य पर डीइअो राज कुमार प्रसाद ने रोक लगा दी है. इस रोक से संबंधित पत्र को उपायुक्त अमित कुमार के साथ ही जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी को भी भेज दिया गया है.
इसे लेकर डीइअो राज कुमार प्रसाद सिंह ने बताया कि स्काउट एंड गाइड की संस्था को निर्माण कार्य के लिए फंड आवंटित की गयी है, जेएनएसी ने एनअोसी भी दे दिया है, लेकिन एक शिकायत के आलोक में निर्माण कार्य को रोकने की कार्रवाई की गयी है. इसके पीछे कारण है कि अगर स्काउट एंड गाइड की अोर से किसी प्रकार का कोई निर्माण कार्य किया जाता है तो वह अपनी जमीन पर करेगा ना कि स्कूल की जमीन पर. स्काउट एंड गाइड को सिर्फ अस्थायी रूप से संचालित करने के लिए स्कूल की जमीन दी गयी है.
लेकिन वहां किसी प्रकार का निर्माण कार्य संभव नहीं है. डीइअो की अोर से डीसी के पास जो पत्र लिखा गया है, उसमें यह भी बताया गया है कि उक्त स्कूल कैंपस में स्कूल के साथ ही बीआरसी का भी संचालन होता है. उन्होंने बताया कि योजना बनायी जा रही है कि स्काउट एंड गाइड को बाराद्वारी स्थित पिपुल्स एकेडमी या बर्मामाइंस स्थित बीपीएम प्लस टू स्कूल में शिफ्ट किया जाये.