पहले रैयतों की जमीन लौटायें : झामुमो

जमशेदपुर: झामुमो के जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने मांग की है कि पहले रैयतों की जमीन वापस की जाये, उसके बाद ही सरकार नगर निगम या औद्योगिक नगर के बारे में सोचे. शुक्रवार को निर्मल गेस्ट हाउस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि जिले के कई रैयतों की जमीन टाटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2016 7:43 AM

जमशेदपुर: झामुमो के जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने मांग की है कि पहले रैयतों की जमीन वापस की जाये, उसके बाद ही सरकार नगर निगम या औद्योगिक नगर के बारे में सोचे. शुक्रवार को निर्मल गेस्ट हाउस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि जिले के कई रैयतों की जमीन टाटा स्टील के पास है. जिसे न्यायालय से मुकदमा जीतने के बाद भी वापस नहीं किया जा रहा है. प्रशासन द्वारा अगर 15 दिन के अंदर जमीन वापसी नहीं करायी गयी तो झामुमो वृहद स्तर पर धरना प्रदर्शन आयोजित कर विरोध दर्ज करायेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में भाजपा के लोग ही कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

उपस्थित थे : महावीर मुर्मू, सुमन महतो, लालटू महतो, बाबर खान, सुनील महतो मिता, राजू गिरी, अजय रजक आदि.

सरकार को करेंगे बेनकाब

रामदास सोरेन ने कहा कि रघुवर सरकार ने झारखंडियों की पहचान मिटाने, बाहरी को स्थानीय बनाने, सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन करने, कृषि भूमि को पूंजीपतियों को सौंपने की दिशा में काम किया है. झामुमो पांच जनवरी से डिमना चौक से गुरमा के चांदनी चौक तक के लिए पदयात्रा निकाली जायेगी. जिले के 232 पंचायतों में प्रखंड अध्यक्ष की देखरेख में पदयात्रा की जायेगी. झामुमो सरकार जनता के बीच जाकर सरकार को बेनकाब करेगा.

Next Article

Exit mobile version