पीएम के हाथों पुरस्कृत हुए डीसी
जमशेदपुर: डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद के हाथों पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार शुक्रवार को सम्मानित हुए. दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित डिजिधन मेले में प्रधानमंत्री शामिल हुए अौर नया मोबाइल एप भीम लांच किया. मौके पर डिजिटल पेमेंट […]
जमशेदपुर: डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद के हाथों पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार शुक्रवार को सम्मानित हुए. दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित डिजिधन मेले में प्रधानमंत्री शामिल हुए अौर नया मोबाइल एप भीम लांच किया.
मौके पर डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए देश के अन्य हिस्से के कलेक्टरों को भी सम्मानित किया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड के गांव के लोगों एवं महिलाअों ने इस तकनीक को अपनाया.
पूर्वी िसंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार शुक्रवार की सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. वे शनिवार को जमशेदपुर लौटेंगे.
जिले में कैशलेस अभियान के लिए मिला सम्मान
उपायुक्त अमित कुमार के निर्देशानुसार अलग-अलग टीम ने कैशलेस अभियान चलाया. प्रशिक्षु आइएएस अनन्य मित्तल के नेतृत्व में घाटशिला के धरमबहाल-काशिदा को कैशलेस किया गया, जबकि घाटशिला प्रखंड को कैशलेस प्रखंड घोषित किया जा रहा है. दूसरी अोर एसडीअो सूरज कुमार के नेतृत्व में बिष्टुपुर बाजार को कैशलेस किया गया तथा साकची बाजार, टेल्को बाजार समेत अन्य को कैशलेस करने, सरकारी विभागों को कैशलेस करने का अभियान चलाया जा रहा है. नेशनल पोर्टल पर दुकानदार एवं व्यक्तिगत लाभुकों के कैशलेस ट्रांजेक्शन रजिस्ट्रेशन के आधार पर यह पुरस्कार दिया गया है.