बेंगलुरु-भुज एनआइसी के लिए कोल्हान विवि से सात वोलेंटियर का हुआ चयन
एनएसएस : दोनों कैंप के लिए चयनित वोलेंटियर्स में 10 रांची विश्वविद्यालय के जमशेदपुर : एनएसएस की ओर से बेंगलुरू में 3 से 9 जनवरी तथा गुजरात के भुज में 4 से 10 जनवरी तक आयोजित नेशनल इंटीग्रेशन कैंप (एनआइसी) के लिए कोल्हान विवि से 7 वोलेंटियर्स (छात्र-छात्रा) का चयन हुआ है. इनमें से 2 […]
एनएसएस : दोनों कैंप के लिए चयनित वोलेंटियर्स में 10 रांची विश्वविद्यालय के
जमशेदपुर : एनएसएस की ओर से बेंगलुरू में 3 से 9 जनवरी तथा गुजरात के भुज में 4 से 10 जनवरी तक आयोजित नेशनल इंटीग्रेशन कैंप (एनआइसी) के लिए कोल्हान विवि से 7 वोलेंटियर्स (छात्र-छात्रा) का चयन हुआ है. इनमें से 2 वोलेंटियर बेंगलुरू व 5 वोलेंटियर भुज एनआइसी में भाग लेंगे. शनिवार की रात वोलेंटियर्स की टीम टाटानगर स्टेशन से शालिमार भुज एक्सप्रेस से भुज के लिए रवाना हुई, जबकि बेंगलुरू के लिए चयनित वोलेंटियर रविवार की शाम रांची के हटिया स्टेशन से रवाना होंगे.
बंगलुरु एनआइसी में वीमेंस कॉलेज की दो छात्राएं. बेंगलुरू एनआइसी के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय से चयनित वोलेंटियर्स में जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की छात्रा शिखा उरांव व छाया पात्रो शामिल हैं. जबकि रांची विश्वविद्यालय से शशांक शेखर मिश्रा, विवेक आर्यन, अजय कुमार, अनुजा, सुरभि सिंह व राजेश पांडेय शामिल हैं. ये सभी जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ भारती कुमारी के नेतृत्व में बेंगलुरू रवाना होंगे. इससे पूर्व कॉलेज की प्राचार्या डॉ शुक्ला महंती व विश्वविद्यालय के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अरविंद कुमार पंडित ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके सफलता की कामना की.
भुज एनआइसी में केयू के 5 वोलेंटियर. वहीं भुज में आयोजित हो रहे एनआइसी में कोल्हान विश्वविद्यालय से 5 वोलंटियर भाग लेंगे. इनमें जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के नीलकंठ कुमार मोदी, पटमदा डिग्री कॉलेज जल्ला के अजित कुमार महतो, महिला कॉलेज चाईबासा की बासंती गोप व सीमा मेलगांडी तथा पटमदा कॉलेज जल्ला की सीता सुंडी शामिल हैं. इनके अलावा रांची विश्वविद्यालय से पांच वोलेंटियर शामिल हैं. ये एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर कमल कुमार महतो के नेतृत्व में भुज के लिए रवाना हुए.