तीन पालियों में होगी परीक्षा, 350 अंक के होंगे तीनों प्रश्नपत्र

सीबीएसइ ने जारी किया नेट परीक्षा का एडमिट कार्डप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2017 2:04 AM

सीबीएसइ ने जारी किया नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड

जमशेदपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) की ओर से आगामी 22 जनवरी को राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) का आयोजन किया जायेगा. परीक्षा में तीन पेपर होंगे, जो तीन सत्र में संपन्न होंगे. तीनों पेपर में आब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. तीनों पेपर कुल 350 अंकों का होगा. पहला पेपर 100 अंकों का होगा, जिसमें 60 में से 50 सवालों को एक घंटा 15 मिनट में पूरा करना होगा. दूसरा पेपर भी 100 अंकों का होगा, जिसमें 50 प्रश्न होंगे. वहीं, तीसरा पेपर 150 अंकों का होगा. इसमें अभ्यर्थियों को 75 प्रश्नों का उत्तर देना होगा.
एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड. इसके लिए बोर्ड की ओर से वेबसाइट पर पिछले 28 दिसंबर को ही एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया गया है. अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in के ugc.net लिंक पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड 21 जनवरी तक डाउनलोड किया जा सकेगा. एडमिट कार्ड के साथ ही रोल नंबर, परीक्षा केंद्र समेत अन्य सूचना उपलब्ध करा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version