दुकान की दीवार गिरी, भगदड़

जमशेदपुर: धातकीडीह मसजिद रोड में करिश्मा टेक्सटाइल दुकान की दीवार गुरुवार को पौने दो बजे ढह गयी. दीवार गिरने से छत का आधा हिस्सा भी गिरकर लटक गया. दीवार गिरने से दुकान में रखा सामान व रैक भी गड्ढे में जा गिरा. दुकानदार तथा एक ग्राहक ने भाग कर जान बचायी. दुकानदार सद्दाम हुसैन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2014 9:02 AM

जमशेदपुर: धातकीडीह मसजिद रोड में करिश्मा टेक्सटाइल दुकान की दीवार गुरुवार को पौने दो बजे ढह गयी. दीवार गिरने से छत का आधा हिस्सा भी गिरकर लटक गया. दीवार गिरने से दुकान में रखा सामान व रैक भी गड्ढे में जा गिरा.

दुकानदार तथा एक ग्राहक ने भाग कर जान बचायी. दुकानदार सद्दाम हुसैन ने आरोप लगाया है कि पड़ोस की खाली जमीन पर बिल्डर द्वारा जेसीबी से नीव के लिए अधिक जमीन खोदने के कारण ही दीवार गिरी है. सूचना के बाद डीएसपी जसिंता केरकेट्टा, बिष्टुपुर व कदमा थाना प्रभारी दमकल के साथ मौके पर पहुंचे. दीवार गिरने से सामान व मकान को नुकसान पहुंचा है पर किसी को चोट नहीं आयी.

करिश्मा टेक्सटाइल के बगल की जमीन पर बिल्डर सिंबुल तथा आरीफ गड्ढा खोद रहे थे. बिना सपोर्ट अधिक गहराई तक खुदाई करने से पहले दुकान की दीवार में दरार आयी, इसके बाद वह ढह गया. पिछले 10 से दिन से बिल्डर को गहरा गड्ढा खोदने से रोका जा रहा था पर वह नहीं माना. दुकानदार आलीसान ने बताया कि उनके परिवार से सभी सदस्य बाहर गये हैं. सभी शुक्रवार को लौट आयेंगे. लौटने पर बिल्डर के साथ हुई क्षतिपूर्ति एवं मुआवजा के बिंदु पर बात की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version