करोड़ों की जमीन, कौड़ियों के भाव

जमशेदपुर: पहले तो पथ निर्माण विभाग का नॉर्दन टाउन स्थित करोड़ों का इंस्पेक्शन बंगला कौड़ियों में लीज पर दे दिया गया अब इसे रेगुलराइज कर नक्शा पास करने की तैयारी चल रही है. लीज नियमित करने के लिए रजिस्ट्री कराने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. कैपिटल होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को यह जमीन फाइव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2014 9:04 AM

जमशेदपुर: पहले तो पथ निर्माण विभाग का नॉर्दन टाउन स्थित करोड़ों का इंस्पेक्शन बंगला कौड़ियों में लीज पर दे दिया गया अब इसे रेगुलराइज कर नक्शा पास करने की तैयारी चल रही है.

लीज नियमित करने के लिए रजिस्ट्री कराने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. कैपिटल होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को यह जमीन फाइव स्टार होटल निर्माण के लिए 30 वर्षो की लीज पर दी गयी है. करीब 100 करोड़(अनुमानित) की कीमत वाली इस जमीन को 18 करोड़ रुपये के एक मुश्त भुगतान के अलावा सालाना पांच लाख रुपये देने की शर्तो के साथ 30 साल के लिए लीज पर दी गयी है. राज्य सरकार ने लीज में यह भी समझौता किया है कि तीस साल के बाद नयी शर्तो के साथ फिर से इसका नवीनीकरण टाटा लीज नवीनीकरण की तरह ही किया जायेगा. चमरिया गेस्ट हाउस के ठीक बगल वाले रिहायशी इलाके में फाइव स्टार होटल निर्माण की अनुमति दिये जाने पर भी सवाल उठने लगे हैं. जमीन लीज के इस एग्रीमेंट पर टाटा स्टील ने भी आपत्ति जतायी है और झारखंड हाइकोर्ट में एक याचिका दायर की है.

रजिस्ट्री कराकर समझौता पर मुहर लगाने की तैयारी
पथ निर्माण विभाग की इस जमीन की रजिस्ट्री कराकर लीज समझौता पर आनन-फानन में मुहर लगाने की तैयारी सरकार के स्तर से की जा रही है. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार सिंह ने सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में इसके लिए कंपनी को पत्र लिखा है. इस जमीन के लिए स्टांप फीस के रूप में 70 लाख 74 हजार 775 रुपये जबकि रजिस्ट्री फीस के रूप में 53 हजार 681 रुपये और राजस्व के रूप में एक करोड़ 23 लाख 80 हजार 857 रुपये अदा कर इसको पूरी तौर पर नियमित करने का प्रयास किया जा रहा.

Next Article

Exit mobile version