महिला बैंककर्मी से बैग छीना
जमशेदपुर: बिष्टुपुर टाटा मुख्य अस्पताल के साउथ गेट के पास बुधवार की शाम स्कूटी सवार एक युवक महिला के हाथ से बैग छीनकर भाग निकला. कदमा भाटिया बस्ती निवासी अरुणधति दास ने बिष्टुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला बिष्टुपुर आइसीआइसीआइ बैंक में अधिकारी है. बैग में नकद 150 रुपये, आठ एटीएम कार्ड, तीन […]
जमशेदपुर: बिष्टुपुर टाटा मुख्य अस्पताल के साउथ गेट के पास बुधवार की शाम स्कूटी सवार एक युवक महिला के हाथ से बैग छीनकर भाग निकला. कदमा भाटिया बस्ती निवासी अरुणधति दास ने बिष्टुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
महिला बिष्टुपुर आइसीआइसीआइ बैंक में अधिकारी है. बैग में नकद 150 रुपये, आठ एटीएम कार्ड, तीन पैन कार्ड, वोटर कार्ड तथा बैंक की चाबी थी. शाम सात बजे बैंक से पैदल घर लौटते समय पीछे से स्कूटी सवार युवक बैग छिनतई कर भाग निकला.