उसी समय उसका चचेरा भाई बड़ा मांगू बानरा तथा राम सिंह बानरा उसके घर पहुंचे और बगल में रखी हुई कटारी लेकर सिर पर प्रहार कर दिया. पति हमले होते देख उसकी पत्नी रायमुनी बानरा ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया. इसी क्रम में उसके बांईं हथेली पर हमलावरों ने कटारी से प्रहार कर दिया. इससे वह भी घायल हो गयी.
जिसके बाद घटनास्थल पर ही मांगे बानरा की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों हत्यारे तांबाजुड़ी के ग्राम प्रधान फुरमाल टुडू के पास पहुंचे और घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पंसस महेश्वर हांसदा, पूर्व मुखिया सोहन सिंह बानरा, उप मुखिया तथा अन्य ने घटना की सूचना पुलिस को दी.