जमशेदपुर : झामुमाे के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री चंपई साेरेन ने कहा कि झारखंड की जनता सीएनटी आैर एसपीटी एक्ट में किसी तरह का संशोधन स्वीकार नहीं करेगी. मुख्यमंत्री को खरसावां की धरती पर रविवार को इसका बेहतर एहसास हो गया हाेगा. चंपई सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री काे इस बात की बखूबी जानकारी थी कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट आैर स्थानीयता नीति काे लेकर झारखंड का जनमानस गुस्से में हैं, बावजूद वे खरसावां गये. वहां उनका विराेध किया गया.
सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशाेधन का विराेध राज्यव्यापी जनांदाेलन का रूप ले चुका है. एक समय ऐसा आयेगा, जब जनता खुद कर्फ्यू लगा देगी. झारखंड के विकास के लिए मानकी-मुंडा ग्राम प्रधान की व्यवस्था ही बेहतर है. इसे फिर से बहाल किया जायेगा, झामुमाे इसका पक्षधर है.