जमशेदपुर : जुस्को के टाटा बिजनेस एक्सीलेंस मॉडल (टीबीइएम) की रिपोर्ट जारी कर दी गयी है. इस बार जुस्को को टीबीइएम में 586 प्वाइंट मिले हैं. जुस्को में 2016 में 17.2 फीसद बोनस हुआ है. टीबीइएम की राशि जुड़ने के बाद यह 18 फीसदी तक पहुंच सकता है. जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने बताया कि टीबीइएम में पिछले साल से 12 प्वाइंट ज्यादा मिले हैं.
जुस्को कर्मचारियों को नव वर्ष की सौगात के तौर पर एक बार फिर राशि का भुगतान होगा. मकर संक्रांति के पहले और सात जनवरी के बाद कर्मचारियों को बकाया राशि उनके एकाउंट में चली जायेगी, जिस कर्मचारी ने 2015-16 में एक दिन भी कंपनी में काम किया है, उसे टीबीइएम का लाभ मिलेगा. कंपनी के लगभग 900 से ज्यादा कर्मचारी लाभांवित होंगे. बोनस मद में कर्मचारी को अधिकतम 1 लाख 77 हजार रुपये का भुगतान किया गया है, जबकि टाटा स्टील में 2016 में लगभग नौ फीसदी बोनस बंटा था.
