नहीं बजा डीजे, जश्न में बीता नव वर्ष

लगभग 12 हजार लोगों पहुंचे थे पिकनिक मनाने जमशेदपुर : पेड़-पौधे व पहाड़ों से घिरे थीम पार्क में रविवार को नव वर्ष के अवसर पर लगभग 12 हजार लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे. पार्क में पिकनिक मनाने आये बच्चे, युवा, महिला व पुरुषों ने नव वर्ष के पहले दिन जमकर मस्ती किया. वहीं, पार्क में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2017 8:52 AM
लगभग 12 हजार लोगों पहुंचे थे पिकनिक मनाने
जमशेदपुर : पेड़-पौधे व पहाड़ों से घिरे थीम पार्क में रविवार को नव वर्ष के अवसर पर लगभग 12 हजार लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे. पार्क में पिकनिक मनाने आये बच्चे, युवा, महिला व पुरुषों ने नव वर्ष के पहले दिन जमकर मस्ती किया. वहीं, पार्क में पिकनिक के दौरान म्यूजिक सिस्टम व डीजे नहीं बजाया गया. लेकिन इसके बावजूद भी लोगों ने पिकनिक का भरपूर आनंद लिया.
सुरक्षा की नहीं थी कोई खास व्यवस्था. थीम पार्क में पिकनिक मनाने आने वाले भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का कुछ खास व्यवस्था नहीं किया गया था. पार्क में एक पुलिस अधिकारी के साथ वन विभाग के छह सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया था. वहीं, थीम पार्क के बाहर एक भी सुरक्षाकर्मी नजर नहीं आये.
पीने के पानी की थी पूरी व्यवस्था. पार्क में पिकनिक मनाने आये लोगों के लिए पीने के पानी की पूरी व्यवस्था की गयी थी. पूरे पार्क में कई जगहों पर पानी का नल लगाया गया था.
लगा था कूड़ादान, फिर भी थी गंदगी
पार्क में वन विभाग की ओर से कूड़ा डालने के लिए सभी जगहों पर डस्टबिन रखा गया था. लेकिन उसके बाद भी लोगों द्वारा जहां-तहां कचरा फेंका जा रहा था.
पार्किंग की नहीं थी व्यवस्था
पार्क में पार्किंग की कोई भी व्यवस्था नहीं की गयी थी. लोग जहां-तहां गाड़ी खड़ा कर दिये थे. जिसके पार्क में आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी.

Next Article

Exit mobile version