विश्वस्तरीय सेवा देगा जमशेदपुर आइ हॉस्पिटल

जमशेदपुर: जमशेदपुर आइ हॉस्पिटल के दूसरे चरण का कार्य शुरू हो गया है. अस्पताल का पुनर्निर्माण चार चरणों में पूरा करना है. सोमवार को अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नववर्ष का केक काटकर पुननिर्माण कार्य का शिलान्यास समाज सेविका रूचि नरेंद्रन व मजदूर नेता राकेश्वर पांडे ने किया. इस अवसर पर रूचि नरेंद्रन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 8:22 AM
जमशेदपुर: जमशेदपुर आइ हॉस्पिटल के दूसरे चरण का कार्य शुरू हो गया है. अस्पताल का पुनर्निर्माण चार चरणों में पूरा करना है.
सोमवार को अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नववर्ष का केक काटकर पुननिर्माण कार्य का शिलान्यास समाज सेविका रूचि नरेंद्रन व मजदूर नेता राकेश्वर पांडे ने किया. इस अवसर पर रूचि नरेंद्रन ने कहा कि टीएसआरडीएस के सहयोग से जमशेदपुर आइ हॉस्पिटल को राज्य का सबसे बेहतरीन नेत्र चिकित्सालय बनाने की कोशिश की जा रही है.

मौके पर राकेश्वर पांडे ने कहा कि मैनेजमेंट व यूनियन के सहयोग से जमशेदपुर आइ हॉस्पिटल द्वारा बेहतर सेवाएं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि इस साल जमशेदपुर आइ हॉस्पिटल द्वारा संचालित नि:शुल्क शिविरों और ऑपरेशन की संख्या में बढ़ोतरी करना हमारा मुख्य उदेश्य होना चाहिए. कार्यक्रम में आइ हॉस्पिटल के डॉ एस पी जखनवाल सहित अस्पताल के कई डॉक्टर, पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
अरविंद आइ हॉस्पिटल मदुरै के साथ करार
डॉ एसपी जखनवाल ने बताया कि मदुरै स्थित अरविंद आइ हॉस्पिटल से करार किया गया है. इसके तहत जमशेदपुर आइ हॉस्पिटल नि:शुल्क कैंप व ऑपरेशन की संख्या बढ़ाने में अरविंद आइ हॉस्पिटल से सिस्टम व तकनीकी मदद ले रहा है. अरविंद आइ हाॅस्पिटल ने पूरे विश्व में 322 अस्पतालों का चयन किया है.
एनएबीएच प्रमाणन लेने का प्रयास
डॉ एसपी जखनवाल ने बताया कि नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स का प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए जमशेदपुर आइ हॉस्पिटल का उच्च स्तरीय पुननिर्माण चार फेज में कराया जा रहा है. इसमें अस्पताल में ओपीडी, सेंट्रल एयर कंडीशन, टाईटन प्लस, डायग्नोसिस का काम पूरा हो चुका है. अब प्रशासनिक ब्लाॅक, डॉक्टर्स के छह चैंबर को कंप्यूटर से लिंक किया जा रहा है. यहां एक्जामिनेशन रूम, ओटी का पुननिर्माण वार्ड में सिंगल व डबल केबिन भी बनाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version