सुबह कुहासा, शाम में बढ़ी कनकनी
जमशेदपुर : आसमान में लगातार चौथे दिन सोमवार को भी कोहरा छाया रहा. कुहासे की वजह से सड़कों पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा था. सुबह काफी देर सेेेे सूर्य की किरणें जमीन पर पहुंची. साथ ही दिन चढ़ा, तो पारा भी बढ़ा. वहीं दिन भर पछुआ हवा चलने से लोगों को कनकनी महसूस […]
जमशेदपुर : आसमान में लगातार चौथे दिन सोमवार को भी कोहरा छाया रहा. कुहासे की वजह से सड़कों पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा था. सुबह काफी देर सेेेे सूर्य की किरणें जमीन पर पहुंची. साथ ही दिन चढ़ा, तो पारा भी बढ़ा. वहीं दिन भर पछुआ हवा चलने से लोगों को कनकनी महसूस होती रही. वहीं जैसे-जैसे रात गहराती गयी, तापमान भी कम होता गया.
सोमवार को शहर का न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस था. पिछले एक पखवाड़े में सर्वाधिक ठंड वाला दिन 23 दिसंबर को रहा. 23 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
पिछले 10 दिनों का मौसम
तिथि न्यूनतम अधिकतम
1 जनवरी 14.4 27.2
31 दिसंबर 12.7 27.2
30 दिसंबर 11.6 26.8
29 दिसंबर 11.7 26.5
28 दिसंबर 12.2 27.0
27 दिसंबर 14.1 26.0
26 दिसंबर 12.4 28.7
25 दिसंबर 13.2 28.6
24 दिसंबर 12.2 27.3
23 दिसंबर 10.7 27.6
(डिग्री सेल्सियस में)