10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होल्डिंग टैक्स. नयी व्यवस्था से जन सुविधा केंद्र में लग रही भीड़, पांच माह में मिले 71 लाख

आदित्यपुर: नगर परिषद के अधीन कार्यरत जन सुविधा केंद्र में इन दिनों होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. सरकार द्वारा नियुक्त एजेंसी स्पैरो सॉफ्टटेक प्रा. लि. द्वारा संचालित इस केंद्र पर पांच माह के दौरान होल्डिंग टैक्स के रूप में 71,01,448 रुपये जमा हुए हैं. केंद्र के मैनेजर रवि […]

आदित्यपुर: नगर परिषद के अधीन कार्यरत जन सुविधा केंद्र में इन दिनों होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. सरकार द्वारा नियुक्त एजेंसी स्पैरो सॉफ्टटेक प्रा. लि. द्वारा संचालित इस केंद्र पर पांच माह के दौरान होल्डिंग टैक्स के रूप में 71,01,448 रुपये जमा हुए हैं. केंद्र के मैनेजर रवि भारती ने बताया कि इस केंद्र की शुरुआत 2016 के जुलाई के अंतिम सप्ताह में हुई थी. अबतक वाटर टैक्स के मद में 8,18,823 रुपये तथा ट्रेड लाइसेंस के मद में 88,750 रुपये का राजस्व जमा हुआ है.

इस तरह कुल 80,09,021 रुपये का राजस्व संग्रह किया गया. यह इस माह एक करोड़ की राशि को पार कर जायेगा. पिछले साल 48 लाख रुपये होल्डिंग टैक्स के रूप में प्राप्त हुए थे. इसकी तुलना में इस वर्ष पांच माह में ही यह राशि दोगुनी हो गयी. होल्डिंग टैक्स को लेकर बस्ती क्षेत्र के लोग अधिक रुचि दिखा रहे हैं. वैसे केंद्र की ओर से विभिन्न वार्डों में शिविर लगाकर होल्डिंग टैक्स के फाॅर्म बांटे जा रहे हैं और उन्हें भरने के लिए भी बताया जा रहा है. भरे हुए फाॅर्म शुल्क के साथ स्वीकार भी किये जा रहे हैं. वाटर टैक्स बैंकों में भी जमा हो रहे हैं.

फाॅर्म का पैसा मांगने की शिकायत
ट्रेड लाइसेंस के लिए जन सुविधा केंद्र में आवेदन फाॅर्म का पैसा मांगने की शिकायत संजय कुमार मोदी नामक दुकानदार ने की है. उन्होंने बताया कि केंद्र का संचालन कर रही कंपनी के कर्मचारी ने उनसे उक्त फाॅर्म के सौ रुपये मांगे और उसकी रसीद भी नहीं देने की बात कही. उन्हें बताया गया कि ऐसा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश पर किया जा रहा है.
कंपनी को नहीं मिला एक पैसा
जन सुविधा केंद्र का संचालन नगर परिषद के लिए प्राप्त राजस्व के 15 प्रतिशत कमीशन पर स्पैरो सॉफ्टटेक प्रा. लि. कर रही है. इसके अधिकारियों का कहना है कि जब से कंपनी ने यहां काम शुरू किया है, नगर परिषद की ओर से एक पैसा का भुगतान कंपनी को नहीं किया गया है. जबकि झारखंड में अन्य निकायों द्वारा भुगतान कर दिया गया है. यहां कपनी के 28 कर्मचारी कार्यरत हैं. उन्हें कंपनी की ओर से वेतन का भुगतान समय पर किया जा रहा था, लेकिन विगत तीन माह से कंपनी को भी वेतन भुगतान में परेशानी हो रही है.
कर्मचारियों पर वसूली का आरोप
जन सुविधा केंद्र के कर्मचारियों द्वारा होल्डिंग टैक्स का फाॅर्म भरने आदि में लोगों से वसूली किये जाने का आरोप लग रहा है. इस पर कंपनी के मैनेजर रवि भारती ने कहा कि फाॅर्म का कोई शुल्क नहीं है. फाॅर्म भरने के नाम पर बाहरी लोग वसूली कर रहे हैं. कंपनी के कर्मचारी लोगों के फाॅर्म खुद भरवा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें