संत मेरीज इंग्लिश-संत जोसेफ स्कूल आज रहेगा बंद
जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित संत मेरीज इंग्लिश स्कूल व गोलमुरी स्थित संत जोसेफ हाई स्कूल बुधवार को बंद रहेगा. जबकि बिष्टुपुर स्थित संत मेरीज हिंदी स्कूल में बच्चे आयेंगे, लेकिन उन्हें 11 बजे छुट्टी दे दी जायेगी. उक्त जानकारी जमशेदपुर धर्म प्रांत के वीकर जनरल फादर डेविड विन्सेंट ने दी. उन्होंने बताया कि संत मेरीज चर्च […]
जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित संत मेरीज इंग्लिश स्कूल व गोलमुरी स्थित संत जोसेफ हाई स्कूल बुधवार को बंद रहेगा. जबकि बिष्टुपुर स्थित संत मेरीज हिंदी स्कूल में बच्चे आयेंगे, लेकिन उन्हें 11 बजे छुट्टी दे दी जायेगी. उक्त जानकारी जमशेदपुर धर्म प्रांत के वीकर जनरल फादर डेविड विन्सेंट ने दी. उन्होंने बताया कि संत मेरीज चर्च के पैरिस प्रीस्ट फादर जॉर्ज मन्नारकम का देहांत 31 दिसंबर की सुबह 7.10 बजे हार्ट अटैक से हो गया. वे ईसाई धर्मावलंबियों द्वारा संचालित कई संस्थाअों से जुड़े हुए थे.
फादर जॉर्ज मन्नारकम संत मेरीज बिष्टुपुर चर्च के पैरिस प्रीस्ट, संत मेरीज हिंदी स्कूल के सेक्रेट्री, संत मेरीज इंग्लिश स्कूल के मैनेजर जबकि संत जोसेफ हाई स्कूल के चेयरमैन थे. उनकी मौत पर 3 जनवरी को उक्त सभी संस्थानों में शोकसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी ने 2 मिनट का मौन रखा अौर उनकी आत्मा की शांति की कामना की.
फादर जॉर्ज मन्नारकम की अंतिम यात्रा 4 जनवरी को संत जोसेफ कैथेड्रल चर्च गोलमुरी से दोपहर 3.30 बजे निकलेगी. इससे पूर्व दोपहर 2 बजे उनकी स्मृति में अंतिम प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा. इसमें जमशेदपुर धर्म प्रांत के विशप डॉ फेलिक्स टोप्पो, येशू समाजी, धर्म प्रांत के वीकर जनरल फादर डेविड विन्सेंट, संत मेरीज इंग्लिश स्कूल के प्रिंसिपल फादर पी. राज, फादर प्रभु समेत अन्य लोग शामिल होंगे.