जुस्को श्रमिक यूनियन चुनाव: कार्यक्रम में किया गया बदलाव
जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन के रघुनाथ पांडेय खेमा की ओर से घोषित चुनावी कार्यक्रम के तहत प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. चुनावी कार्यक्रम को बदल दिया गया है. पहले पदाधिकारियों के चुनाव की तिथि 6 जनवरी को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक जुस्को कंपनी कार्यालय परिसर में निर्धारित थी. कार्यकारिणी […]
जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन के रघुनाथ पांडेय खेमा की ओर से घोषित चुनावी कार्यक्रम के तहत प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. चुनावी कार्यक्रम को बदल दिया गया है. पहले पदाधिकारियों के चुनाव की तिथि 6 जनवरी को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक जुस्को कंपनी कार्यालय परिसर में निर्धारित थी. कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव की तिथि 7 जनवरी थी, जबकि वोटो की गिनती भी 7 जनवरी को निर्धारित की गयी थी. लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है.
अब पदाधिकारियों का मतदान 9 जनवरी को जबकि 10 जनवरी को कार्यकारिणी सदस्यों का मतदान होना है. वोटों की गिनती दस जनवरी को होगी. चुनाव पदाधिकारी सीएस झा के हस्ताक्षर से नये चुनाव कार्यक्रम की तिथि घोषित कर दी गयी है. चुनाव पदाधिकारी व चुनाव कमेटी के सारे सदस्यों की देखरेख में नामांकन पत्रों की बिक्री बुधवार को शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक हुई. दो सौ रुपये कार्यकारिणी सदस्य (कमेटी मेंबर) जबकि चार सौ रुपये ऑफिस बियरर के मतदान के लिए लिया गया.
रघुनाथ, एसएल दास समेत 24 ने पदाधिकारी व 44 ने कमेटी मेंबर का फॉर्म लिया . टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष और जुस्को श्रमिक यूनियन के वर्तमान अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, महामंत्री एसएल दास समेत कुल 24 लोगों ने पदाधिकारी के लिए अपना नामांकन पत्र खरीदा. 12 पदाधिकारी का चुनाव होना है. वहीं कुल 23 कार्यकारिणी सदस्यों (कमेटी मेंबरों) के लिए 44 लोगों ने अपना नामांकन फॉर्म खरीदा.
विपक्ष के लोगों ने नहीं लिया नामांकन फॉर्म : विपक्ष के वीडी गोपाल, गोपाल जायसवाल, वाइपी सिंह, उपाध्यक्ष डीके सिंह समेत अन्य लोगों ने नामांकन फॉर्म नहीं लिया.
आज नामांकन फॉर्म जमा होंगे, जांच भी : पांच जनवरी को दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन फॉर्म जमा होंगे. इसके बाद इसी दिन नामांकन फॉर्म की जांच होगी. 6 जनवरी को उम्मीदवारों की सूची जारी होगी और उसी दिन नाम वापसी होगी. इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी होगी. विपक्ष की ओर से घोषित चुनाव पदाधिकारी के पीछे हट जाने से रघुनाथ खेमें में उत्साह देखा जा रहा है.