विपक्ष : एक दूसरे के खिलाफ ही भर दिया नामांकन

जमशेदपुर. विपक्ष के नेता गोपाल जायसवाल सीटिंग कमेटी मेंबर होते हुए भी अपने विरोध स्वरुप नामांकन नहीं भरा. इसके अलावा उनके साथ पूर्व कमेटी मेंबर मनीष दुबे ने भी नामांकन नहीं भरा, लेकिन विपक्ष के और लोगों ने नामांकन दाखिल किया. यहां तक कि विपक्ष के नेता ने एक दूसरे के खिलाफ भी नामांकन किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2017 5:36 AM

जमशेदपुर. विपक्ष के नेता गोपाल जायसवाल सीटिंग कमेटी मेंबर होते हुए भी अपने विरोध स्वरुप नामांकन नहीं भरा. इसके अलावा उनके साथ पूर्व कमेटी मेंबर मनीष दुबे ने भी नामांकन नहीं भरा, लेकिन विपक्ष के और लोगों ने नामांकन दाखिल किया. यहां तक कि विपक्ष के नेता ने एक दूसरे के खिलाफ भी नामांकन किया.

डिप्टी प्रेसिडेंट के पद पर विपक्ष की ओर से मोहम्मद मोबीन खान के साथ पीके बनर्जी ने भी नामांकन दाखिल कर दिया, जबकि राजेश कुमार वाजपेयी ने भी विपक्ष से नामांकन दाखिल कर दिया है. इसी तरह विपक्ष की ओर से पीएन सिंह के खिलाफ डीकेपी सिंह व गोविंद झा ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है. बताया जा रहा है कि टीम के गठन को लेकर जो मीटिंग हुई थी, उसमें ही विद्रोह दिख गया था.

Next Article

Exit mobile version