जो आम जनता की राय होगी, वही मेरी भी

जमशेदपुर : इंडस्ट्रियल टाउन और नगर निगम के मसले पर मंत्री सरयू राय ने कहा है कि जो जनता की राय होगी, वही मेरी भी राय होगी. डीसी से हमने मुलाकात की है. श्री राय ने कहा कि जनता को सिर्फ किसी कंपनी के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है. जो प्रशासन तय कर दे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2017 5:37 AM
जमशेदपुर : इंडस्ट्रियल टाउन और नगर निगम के मसले पर मंत्री सरयू राय ने कहा है कि जो जनता की राय होगी, वही मेरी भी राय होगी. डीसी से हमने मुलाकात की है. श्री राय ने कहा कि जनता को सिर्फ किसी कंपनी के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है. जो प्रशासन तय कर दे, वही सही नहीं हो सकता है. जनता जो चाहेगी, वह कदम उठाना चाहिए.
इंडस्ट्रियल टाउन और नगर निगम का जो नक्शा पेश किया है, उसमें काफी विरोधाभास है. जनता से अब तक जो राय ली है, उससे यही बात सामने आ रही है कि पिक एंड चूज करके कुछ एरिया को चिह्नित कर लेने का प्रयास किया गया है. अभी हम सभी लोगों से बातचीत करेंगे. इसके बाद जरूरत पड़ी तो सरकार के स्तर पर भी मामले को उठाया जायेगा ताकि जनता के हितों की अनदेखी नहीं हो सके. जनता से राय लेने के बाद जो भी बातें सामने आयेंगी, वही हम लोग करेंगे.
जमशेदपुर : आदित्यपुर में गुरुवार को मंत्री सरयू राय ने उद्यमियों व व्यवसायियों के साथ बैठक कर नगर निगम और इंडस्ट्रियल टाउन के मसले पर उनकी राय जाननी चाही. बैठक में उद्यमियों व व्यवसायियों ने अपनी-अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि टाटा स्टील को इंडस्ट्रियल टाउन में पूरा लीज एरिया को लेना चाहिए. आधा हिस्सा लेना और आधा छोड़ देने किसी भी तरह से उचित नहीं है. क्योंकि इससे कई तरह की मुश्किलें भविष्य में पेश आयेंगी.
उद्यमियों व व्यवसायियों ने इस मामले को सरकार और टाटा स्टील के स्तर पर भी उठाने की बात कही. उनकी राय थी कि लीज क्षेत्र के नागरिकों को टाटा स्टील से मिलने वाली नागरिक सुविधाओं के साथ-साथ तीसरे मताधिकार भी अधिकार मिलना चाहिए. उद्यमियों ने इसके पक्ष में और भी कई तर्क दिये. इस दौरान मंत्री ने अब तक की वस्तुस्थिति से उपस्थित लोगों को अवगत कराया.बैठक में रमेश अग्रवाल, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, कोषाध्यक्ष दिनेश चौधरी, जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल, उमेश शाह, उमेश कावंटिया, अशोक गोयल समेत अन्य लोग मौजूद थे.
लीज एरिया के बाहर नगर निगम बने : सोंथालिया
हमारा मानना है कि पूरा लीज एरिया ही इंडस्ट्रियल टाउन बने. जो बाहर का एरिया है, उसको नगर निगम बनाया जाये. लीज एरिया को इंडस्ट्रियल टाउन बनाने की हम मांग करते रहे हैं. कुछ एरिया को छोड़कर बचे हुए को नगर निगम में कर देना गलत होगा.
-सुरेश सोंथालिया, अध्यक्ष, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स

Next Article

Exit mobile version