11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ ने राघव से चार घंटे की पूछताछ

जमशेदपुर: रोज वैली चिटफंड घोटाले में फंसे सोनारी निवासी अशोक सिंह राघव से सीबीआइ ने शुक्रवार को लगभग चार घंटे तक पूछताछ की. राघव कोलकाता स्थित सीबीअाइ के दफ्तर में हाजिर हुए थे. सीबीआइ ने पूछताछ के लिए उन्हें समन जारी किया था. सीबीआइ ने राघव से रोज वैली चिटफंड घोटाले के अलावा सोनारी के […]

जमशेदपुर: रोज वैली चिटफंड घोटाले में फंसे सोनारी निवासी अशोक सिंह राघव से सीबीआइ ने शुक्रवार को लगभग चार घंटे तक पूछताछ की. राघव कोलकाता स्थित सीबीअाइ के दफ्तर में हाजिर हुए थे. सीबीआइ ने पूछताछ के लिए उन्हें समन जारी किया था. सीबीआइ ने राघव से रोज वैली चिटफंड घोटाले के अलावा सोनारी के खुंटाडीह क्षेत्र में उनके द्वारा स्थापित आॅफिस के बारे में भी पूछताछ की.

सीबीआइ के एसपी रैंक के दो अधिकारियों ने राघव से राजनीतिज्ञ व अपराधियों का पैसा निवेश किये जाने को लेकर जानकारी ली.जोधपुर बीटी मेन रोड स्थित प्रकृति हाउसिंग में निवेश, रानीगंज में 65 हजार टन कोयला के कारोबार में बेनामी संपत्ति का निवेश, कोलकाता के आरएनटी अस्पताल के सामने करीब 12 करोड़ रुपये की जमीन में सात करोड़ का निवेश कराने के मामले में इडी को उपलब्ध करायी गयी जानकारी को सीबीआइ ने क्रॉस किया. इसके अलावा बनारस में प्रदीप बिशनोई के साथ, सिंगापुर में हल्दिया से आयरन ओर सप्लाइ करने के मामले में सिंगापुर के एक बैंक एकाउंट से एक्सिस बैंक के कालिकापुर ब्रांच में रकम ट्रांसफर करने की बात भी पूछताछ में सामने आयी है.
गौरतलब है कि सोनारी निवासी अशोक सिंह राघव को सीबीअाइ ने पूछताछ के लिए कोलकाता बुलाया था. पूछताछ के बाद राघव को सीबीआइ ने यह ताकीद करते हुए जाने दिया है कि जरूरत पड़ने पर उन्हें फिर बुलाया जा सकता है.
इडी भी कर रही है राघव के खिलाफ जांच
पूर्व में काले धन और अपराधियों के पैसे को ठिकाने लगाने के मामले में इडी लगातार पूछताछ कर चुकी है. पिछले दो साल से अशोक पर शिकंजा कसा गया था. बाद में अशोक सिंह राघव को आयकर विभाग और इडी की कार्रवाई से सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी थी. अशोक सिंह राघव पर कई आपराधिक गिरोहों का काला धन ड्रीम हाउसिंग प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी समेत अन्य इकाइयों में निवेश करने का आरोप है.
अभी मामले की जांच चल रही है : सीबीआइ
अभी मामले की जांच चल रही है. जांच के बीच में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी जा सकती है. जमशेदपुर से एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. अभी इसमें ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है. -डी सिंह, प्रवक्ता, सीबीआइ
सीबीआइ को जवाब दे दिया है
जमशेदपुर. सीबीअाइ को हमने अपना जवाब दे दिया है. मेरा जो भी है खुली किताब है, किसी तरह का कोई गलत धन हमने कहीं नहीं लगाया है. जांच में हर संभव हम सहयोग करने को तैयार है. अशोक सिंह राघव, आरोपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें