सोनारी के वृंदावन गार्डेन में बर्मामाइंस निवासी युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत
दोस्त ने कहा, पांचवीं मंजिल से गिरने के कारण हुई मौत जमशेदपुर: सोनारी के वृंदावन गार्डेन सोसायटी में गुरुवार की रात दो बजे कथित रूप से छत से गिरने से बर्मामाइंस निवासी अभिषेक सिंह की मौत हो गयी. मृतक बर्मामाइंस कंचन नगर का रहने वाला था. वह अपने मित्र निखिल पांडेय के साथ उसकी कथित […]
दोस्त ने कहा, पांचवीं मंजिल से गिरने के कारण हुई मौत
जमशेदपुर: सोनारी के वृंदावन गार्डेन सोसायटी में गुरुवार की रात दो बजे कथित रूप से छत से गिरने से बर्मामाइंस निवासी अभिषेक सिंह की मौत हो गयी. मृतक बर्मामाइंस कंचन नगर का रहने वाला था. वह अपने मित्र निखिल पांडेय के साथ उसकी कथित महिला मित्र से मिलने गया था. मामले में पुलिस निखिल पांडेय के साथ तीन लड़कियों व उसके साथ रात में कमरे में मौजूद दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
गये युवक में से एक अभिषेक गिरी टेल्को का रहने वाला है, जबकि दूसरा अकरम मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 13 का रहने वाला है. अकरम के पिता एजे खान रांची में क्राइम ब्रांच में पदस्थापित हैं. तीनों लड़कियों में से आकांक्षा (बदला हुआ नाम) सोनारी की रहने वाली है और अपने परिवार से अलग रूम लेकर रह रही है. वह एक लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में काम करती है. साथ ही सफी (बदला हुआ नाम) और उसकी बहन प्रतिभा (बदला हुआ नाम) ओड़िशा की बड़बिल की रहने वाली हैं. दोनों बहनें को-ऑपरेटिव कॉलेज में पढ़ती हैं. साथ ही पार्ट टाइम काम भी करती हैं.
निखिल लेकर गया था अभिषेक को, बताया गिरने से हुई मौत : निखिल पांडेय बर्मामांइस के कंचननगर का रहने वाला है. उसके पिता अशोक पांडेय टाटा मोटर्स में काम करते हैं. पुलिस की पूछताछ में निखिल ने बताया कि वह अपनी महिला मित्र सफी से मिलने सोनारी के वृंदावन गार्डेन गया था, लेकिन सफी ने मिलने से इनकार कर दिया. उसने कहा कि आज नहीं मिल सकती. इसके बाद वह और अभिषेक साकची के एक दुकान पर पहुंचे और शराब पी. वहां से वापस गाड़ी से सोनारी के वृंदावन गार्डेन में सफी के पेंट हाउस के पास पहुंच गया और सीढ़ी से सफी को आवाज लगाने लगा. घर से किसी के नहीं निकलने पर वह खिड़की से झांकने लगा. इस दौरान तीनों लड़की घर से चोर-चोर का शोर मचाने लगीं. इससे डरकर अभिषेक घर में लगी पाइप के सहारे उतरने लगा और पांच मंजिल से नीचे गिर गया, जबकि वह सीढ़ी से भाग गया. इसके बाद लड़कियां सोसायटी के लोगों की मदद से अभिषेक को टीएमएच लेकर गयीं, जहां डॉक्टराें ने उसे मृत घोषित कर दिया.
युवक की मां ने कहा, बेटे की साजिश के तहत हत्या कर दी
जमशेदपुर. सोनारी वृंदावन गार्डेन के एल ब्लॉक की पांचवीं मंजिल से कथित रूप में गिरकर मरे बर्मामाइंस कंचन नगर निवासी अभिषेक सिंह की मौत के मामले में पुलिस को मृतक की मां मधुबाला देवी ने हत्या की शिकायत की है. बर्मामाइंस थाने में सोनारी पुलिस को मृतक की मां ने बयान में कहा है कि 5 जनवरी की शाम पांच बजे उनका बेटा अभिषेक घर पर लेटा हुआ था. इस बीच निखिल पांडेय आया और जबरन उनके बेटे को अपने साथ ले गया. अभिषेक निखिल के साथ नहीं जाना चाहता था, लेकिन वह उसे पांच मिनट के अंदर लौट आने की बात कहते हुए अपने साथ ले गया. शुक्रवार की सुबह में उसकी लाश सोनारी में मिला. उन्होंने निखिल पर आरोप लगाया है कि एक साजिश के तहत बेटे की हत्या कर दी है. दो दिनों पूर्व भी निखिल उनके घर के पास से बेटे अभिषेक के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहा था.
महिला मित्र से मिलने के लिये निखिल अपने दोस्त अभिषेक को लेकर साथ गया था. फ्लैट में तांकने-झांकने में ऊंचाई से गिरकर अभिषेक की मौत हो हुई है. इस बारे में अभिषेक के परिवार वालों के बयान पर पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी. फिलहाल अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है.
– कैलाश करमाली, डीएसपी
घटना लग रही है संदिग्ध : घटना की जानकारी मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि घटनास्थल पर कहीं भी खून नहीं गिरा था. इसके बाद पुलिस का शक गहरा गया है.