पांच भागों में बंटेगा जेएनएसी का हल्का क्षेत्र

जमशेदपुर: जमशेदपुर. अक्षेस क्षेत्र के 10 नंबर हल्का के पुनर्गठन के लिए उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें एडीसी गणोश कुमार, एसडीओ प्रेम रंजन, डीसीएलआर सुरेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी प्रभात भूषण उपस्थित थे. बैठक में जमशेदपुर अक्षेस के 10 नंबर हल्का का क्षेत्र बड़ा होने के कारण पांच क्षेत्रों में, मानगो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2014 9:13 AM

जमशेदपुर: जमशेदपुर. अक्षेस क्षेत्र के 10 नंबर हल्का के पुनर्गठन के लिए उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें एडीसी गणोश कुमार, एसडीओ प्रेम रंजन, डीसीएलआर सुरेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी प्रभात भूषण उपस्थित थे.

बैठक में जमशेदपुर अक्षेस के 10 नंबर हल्का का क्षेत्र बड़ा होने के कारण पांच क्षेत्रों में, मानगो एवं जुगसलाई -बागबेड़ा को दो भागों में बांटने का निर्णय लिया गया. हल्का क्षेत्र के पुनर्गठन के लिए उपायुक्त ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव जेबी तुबिद से फोन पर बात की. उन्होंने मौखिक रूप से इस पर सहमति व्यक्त की. बैठक में यह बात सामने आयी कि जमशेदपुर अक्षेस 10 नंबर हल्का के रूप में जाना जाता है.

पूरे क्षेत्र की जिम्मेवारी मात्र एक हल्का कर्मचारी के जिम्मे है, जिसका मुख्य काम लगान वसूली, जमीन की सुरक्षा है. क्षेत्र बड़ा होने के कारण व्यावहारिक रूप से काम करने में परेशानी हो रही थी. अंचलाधिकारी द्वारा जमशेदपुर 10 नंबर हल्का को चार भाग में बांटने का प्रस्ताव दिया गया, लेकिन इसे पांच भाग में बांटने पर सहमति बनी. नक्शा, जनसंख्या, एरिया का निर्धारण कर पुनर्गठन का प्रस्ताव डीसीएलआर की देखरेख में तय किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version